पीके के लिए क्रिसमस तक करिए इंतजार
आमिर खान अभिनीत और राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके जून के बजाय दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्मी दुनिया में खबरें हैं कि आमिर सत्यमेव जयते में व्यस्त होने के कारण पीके की रिलीज को टाल रहे हैं. मुंबई में एक समारोह में मौजूद फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की रिलीज में देरी की […]
आमिर खान अभिनीत और राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके जून के बजाय दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्मी दुनिया में खबरें हैं कि आमिर सत्यमेव जयते में व्यस्त होने के कारण पीके की रिलीज को टाल रहे हैं.
मुंबई में एक समारोह में मौजूद फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने फिल्म की रिलीज में देरी की वजह बतायी. हिरानी ने कहा कि, दरअसल क्रि समस पर आमिर की फिल्में बहुत अच्छा करती हैं. उनके लिए लकी रहा है क्रि समस. जून मेरे लिए थोड़ा टाइट हो रहा था तो हमने मिल-जुलकर क्रि समस का टाइम निर्धारित किया है. गौरतलब है कि हिरानी और आमिर की थ्री इडियट्स भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी और हिट रही थी.