Loading election data...

रजनीकांत के दामाद धनुष ने अब किया डीएनए टेस्ट से इनकार

मुंबई : पिछले दिनों साउथ के स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था. मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट ने बताया है कि धनुष ने डीएनए टेस्ट करवाने से इनकार कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 11:45 AM

मुंबई : पिछले दिनों साउथ के स्टार और रजनीकांत के दामाद धनुष को अपना बेटा बताते हुए एक दंपती ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था. मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट ने बताया है कि धनुष ने डीएनए टेस्ट करवाने से इनकार कर दिया है.

मामले को लेकर धनुष का कहना है कि किसी के भी दावा करने से मैं डीएनए टेस्ट नहीं करवा सकता हूं, ये मेरे प्राइवेसी का सवाल है.

उल्लेखनीय है कि एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी और धनुष से 65,000 रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की थी. इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने धनुष का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

कोर्ट को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि धनुष के कंधे पर कोई तिल नहीं पाया गया है, लेकिन ऐसा संभव है कि इसे सर्जरी के सहारे मिटा दिया गया हो.

गौरतलब है कि, इसी दंपति ने पिछले साल ये दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से किसी कारण चला गया था. दंपति ने दावा किया है कि उन्होंने धनुष को उनकी फ़िल्मों के माध्‍यम से पहचाना. प्रमाण के तौर पर इस दंपति ने कुछ तस्वीरें भी सार्वजनिक की. उन्होंने यह भी दावा किया है कि ये धनुष की बचपन की तस्वीर है.

Next Article

Exit mobile version