मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर इनदिनों संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म वे संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर को इस पीढी का ‘सुपरस्टार’ बताया है. 74 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर अभिनेता रणबीर की एक तस्वीर पोस्ट की है और उनकी तारीफ की है.
बच्चन ने फोटो के साथ लिखा है, ‘और वह बडी आखों वाला छोटा सा साथी आज का सुपरस्टार है. रणबीर कपूर… क्या अभिनेता हैं.’ इस तस्वीर में रणबीर के साथ उनकी बहन रिद्धिमा, मां नीतू और जाने माने अभिनेता शशि कपूर भी नजर आ रहे हैं. रणबीर इस समय राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं.
अभिनेता की ‘जग्गा जासूस’ फिल्म भी प्रदर्शित होने वाली है जिसमें वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ संग नजर आनेवाले हैं. फिल्म के ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं.