फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बखूबी जानते हैं कि सुर्खियों में कैसे रहना है. एकबार फिर वे अपने टविट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसबार उन्होंने निशाना साधा है टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल पर. वे ट्विटर पर ‘कमांडो’ एक्टर विद्युत जामवाल को ओपन चैलेंज करते नजर आये. वहीं टाइगर श्रॉफ को विद्युत से लड़ने के लिए उकसाते नजर आये. हालांकि रामू का पासा उलटा पड़ गया और विद्युत ने उनकी पोल खोल दी, जिसके बाद रामू ने टाइगर और विद्युत से माफी मांग ली.
राम गोपाल वर्मा ने कुछ ट्वीट किए, जिनमें वह विद्युत जामवाल को टाइगर श्रॉफ से लड़ने के लिए उकसाते हुए नजर आये. कुछ दिनों पहले ही रामगोपाल वर्मा ने टाइगर श्रॉफ को ‘बिकीनी बेब्स’ से लेकर और भी काफी कुछ कह दिया था. अब राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि वो देखना चाहते हैं कि दोनों में से अच्छा फाइटर कौन हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई और टविट्स कर डाले.
As a martial arts fan am really curious about who's better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
If @iTIGERSHROFF openly challenges @VidyutJammwal for a direct real fight @VidyutJammwal will runaway to the Shaolin Temple
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
Though it was done in my usual fun way,I apologise to both @VidyutJammwal and @iTIGERSHROFF for the irritation caused
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 11, 2017
इन सभी टवीट्स को लेकर टाइगर ने तो कोई रिप्लाई नहीं दिया लेकिन विद्युत जामवाल चुप नहीं बैठे. उन्होंने राम गोपाल वर्मा का एक ऑडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर कर दिया. इस ऑडियो क्लिप में रामू नशे में धुत्त लग रहे हैं और टाइगर के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उन्होंने यह ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘शाओलिन मॉन्क स्टाइल को भूल जाइए, सुनिए राम गोपाल वर्मा का ड्रंकनमास्टरस्टाइल.’
Forget the Shaolin Monk style, check out @RGVZoomin's #drunkenmasterstylehttps://t.co/Hm1MDVnqXh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 11, 2017
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब राम गोपाल वर्मा अपने ट्विटस को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले महिला दिवस के मौके पर सनी लियोनी को लेकर एक ट्वीट कर रामू सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गये थे. सोशल मीडिया पर कई बार विवादों के घेरे में रहे निर्माता-निर्देशक ने ट्वीट किया था, ‘काश दुनिया की सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी ही खुशी देती जितनी सनी लियोनी देती हैं.’ इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह ‘केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे.’
रीयल लाईफ में शराब को हाथ नहीं लगाते ये फेमस बॉलीवुड स्टार्स, 9 PHOTOS
उन्होंने शाहरुख खान पर भी कमेंट करते हुए लिखा था,’ मेगास्टार शाहरुख खान एक आम फैन और बौना जैसे किरदार निभाकर वैसी ही गलती कर रहे हैं, जैसे कमल हासन ने रजनीकांत के हाथों अपनी शोहरत गंवा कर की थी. उम्मीद करता हूं कि शाहरुख गलत सलाह देनेवालों की बात नहीं सुनते होंगे.’ उन्होंने शाहरुख पर हमला करते हुए उनके फिल्मों के चुनाव को लेकर भी कई सवाल किये. उन्होंने सलमान और आमिर खान के साथ भी तुलना की और कहा था कि वे सिर्फ उन दोनों से लंबे हैं.