24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों कन्नड़ कार्यकर्ता कर रहे हैं ‘बाहुबली 2” की रिलीज का विरोध ?

बेंगलुरु: कर्नाटक में फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ की रिलीज पर संकट पैदा हो रहा है क्योंकि एक कार्यकर्ता ने कावेरी विवाद के दौरान अभिनेता सत्यराज के विवादित भाषण को लेकर राज्य में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. उनका कहना है कि वे फिल्‍म का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका विरोध […]

बेंगलुरु: कर्नाटक में फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ की रिलीज पर संकट पैदा हो रहा है क्योंकि एक कार्यकर्ता ने कावेरी विवाद के दौरान अभिनेता सत्यराज के विवादित भाषण को लेकर राज्य में फिल्म की रिलीज का विरोध किया है. उनका कहना है कि वे फिल्‍म का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका विरोध फिल्‍म का में कटप्‍पा का किरदार निभा रहे सत्‍यराज की विवादित टिप्‍पणी को लेकर है.

कन्नड़ समर्थक क्षेत्रीय राजनीतिक दल कन्नड चलावली वतल पक्ष के अध्यक्ष वतल नागराज ने कहा कि उन्हें एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसमें कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता की टिप्पणी के कारण वह इसे रिलीज नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा, ‘हम ‘बाहुबली 2′ फिल्म के खिलाफ नहीं है. कुछ साल पहले उन्होंने (सत्यराज ने) कावेरी नदी जल विवाद के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी.’ नागराज ने कहा, ‘यह हमारे लोगों पर सीधा हमला है. हम फिल्म की रिलीज पर पूरे राज्य में प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. हम 28 अप्रैल को बेंगलुरु में सत्यराज के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बंद का आयोजन करेंगे.’

यह पूछे जाने पर कि सत्यराज की पिछली फिल्मों को तो राज्य में रिलीज होने दिया गया था और ‘बाहुबली 2′ को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित फिल्म की एक वैश्विक पहुंच है.

उन्होंने कहा, ‘पूर्व में यहां रिलीज हुई सत्यराज की फिल्में योग्य या ध्यान देने लायक नहीं थीं. लेकिन ‘बाहुबली’ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर दोनों पर पहचान मिली हुई है. हम सही समय का इंतजार कर रहे हैं.’ प्रभास, राणा डग्गुबाती, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी जैसे सितारों से सजी ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें