12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रिलीज हो रही ”बेगम जान” का झारखंड से है खास कनेक्‍शन

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेगम जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्‍म की तीन खास बातें हैं- पहली फिल्‍म की दमदार स्‍टोरी, दूसरा इसके स्‍टारकाट और तीसरा फिल्‍म का लोकेशन. ‘बेगम जान’ बांग्‍ला फिल्म ‘राजकाहिनी’ की रीमेक है, जो एक वेश्या के जीवन […]

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेगम जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्‍म की तीन खास बातें हैं- पहली फिल्‍म की दमदार स्‍टोरी, दूसरा इसके स्‍टारकाट और तीसरा फिल्‍म का लोकेशन. ‘बेगम जान’ बांग्‍ला फिल्म ‘राजकाहिनी’ की रीमेक है, जो एक वेश्या के जीवन और उसके कोठे पर केंद्रित हैं. फिल्‍म का ट्रेलर दमदार है जिसे लोगों की अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्‍म 11 महिलाओं की कहानी है जिनके ऊपर भारत-पाकिस्‍तान के विभाजन के बाद कहर टूटता है. वे मजबूर होकर बंदूक उठाती हैं.

दुमका के गांव में बना है कोठे का सेट
फिल्‍म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुई है. फिल्‍म की शूटिंग दुमका जिले के रनेश्‍वर, पाटजोर और नांदना गांव में हुई है. दुमका से जुड़े लोगों का कहना है कि यह पहली बड़े बजट वाली फिल्‍म है जिसकी शूटिंग यहां हुई है. नांदना गांव के पास नांदना पहाड़ की खूबसूरत वादियों में ‘बेगम जान’ के कोठे का जो सेट बना है, वह मुख्य रूप से प्लाई का है. इस सेट को बनाने में करीब 20 दिन लगे थे. फिल्‍म का निर्देशन बंगाल के चर्चित फिल्‍ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और उन्‍होंनें इस फिल्‍म को बनाने के लिए काफी मेहनत की है. पिछले दिनों फिल्‍म किे प्रोड्यूसर महेश भट्ट और इसके स्‍टार कास्‍ट दुमका में थे. महेश भट्ट ने अपने एक बयान में कहा था कि झारखंड के फिल्‍म नीति के चलते ही उन्‍होंने फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग यहां करने का फैसला किया था.
फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट
विद्या बालन अपने दमदार अभिनय के कारण जानी जाती हैं. ट्रेलर में उनका दमदार अभिनय दिख रहा है. विद्या के अलावा फिल्‍म में गौहर खान, इला अरुण, पल्‍लवी शारदा और प्रियंका सेठिया जैसे कई शानदार अभि‍नेत्र‍ियां हैं. वहीं फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, चंकी पांडे और आशीष विद्यार्थी जैसे दिग्‍गज कलाकार भी शामिल हैं. ट्रेलर में तकरीबन सभी कलाकारों की हल्‍की झलक दिखी है.
दमदार कहानी
भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय की यह कहानी एक कोठे के संबंध में है जो भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के बीच स्थित है. विद्या बालन इस कोठे की मालकिन ‘बेगम जान’ के मुख्‍य किरदार में नजर आयेंगी, जिनके साथ और भी की लड़कियां रहती हैं. वह इन सभी के साथ मिलकर अपने घर को बचाने की लड़ाई लड़ती हैं. फिल्म की पहली झलक पर नजर डालें तो विद्या के कई पावरफुल डायलॉग फिल्म में सुनायी देने वाले है, एक जगह वह कहती हैं कि वह भिखमंगों की तरह नहीं रानी की तरह मरना चाहती हैं, वह भी अपने महल में… फिल्म की पहली झलक में सभी कलाकार अपने लुक और डायलॉग से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें