करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने प्रिया सचदेव संग रचाई तीसरी शादी, जानें 7 खास बातें…
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी कर ली है. खबरों की मानें तो संजय और प्रिया ने गुपचुप तरीके से शादी की है. बताया जा रहा है कि दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है. शादी के मौके पर केवल घर के सदस्य और उनके कुछ करीबी […]
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी कर ली है. खबरों की मानें तो संजय और प्रिया ने गुपचुप तरीके से शादी की है. बताया जा रहा है कि दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की है. शादी के मौके पर केवल घर के सदस्य और उनके कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. कहा जा रहा है कि यह जोड़ा जल्द ही न्यूयॉर्क में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा. पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चाएं थी संजय और प्रिया जल्द ही शादी करनेवाले हैं. बता दें कि पिछले साल करिश्मा और संजय कपूर का तलाक हो गया था. संजय और करिश्मा के दूर होने की वजह भी प्रिया सचदेव को ही बताया जा रहा है. संजय और प्रिया पिछले 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. जानें संजय कपूर और प्रिया सचदेव के बारे में कुछ खास बातें…
1. संजय कपूर Sona Mobility Services Ltd के सीईओ है जो सोना ग्रुप का ही हिस्सा है. साथ ही वे Sona Koyo Steering Systems Ltd के उपाध्यक्ष भी हैं. संजय कपूर के पिता डॉ सुरिंदर कपूर The Sona AutoCamp Group के संस्थापक अध्यक्ष हैं. उनकी मां का नाम रानी कपूर हैं. उनकी दो बहनें सुपर्णा और मंदिरा हैं.
2. संजय-करिश्मा की शादी धूमधाम से 9 सितंबर 2003 में हुई थी. बड़ी बेटी समायरा साल 2005 में और बेटा कियान साल 2010 में पैदा हुआ था. लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच दरार आने लगी. करिश्मा ने आरोप लगाया था कि संजय पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने, शराबी होने और धोखा देने का आरोप लगाया था.
3. करिश्मा कपूर ने तलाक के लिए जिन कारणों का उल्लेख किया था उनके जवाब में संजय कपूर ने भी करिश्मा पर मतलबी और पैसे की लालची होने का आरोप लगाया है. संजय ने अपने डिवोर्स पिटीशन में आरोप लगाया है कि करिश्मा ने एक पत्नी, बहू और मां की जिम्मेदारी कभी नहीं निभायी. इतना ही नहीं संजय ने कहा था कि बच्चों को मेरे बीमार पिता से भी नहीं मिलने दिया. बच्चों का इतंजार करते-करते उनकी मौत हो गयी.
4. वहीं करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कहा था कि मैं पहले दिन से ही इस शादी के खिलाफ था. हमारे बारे में सब जानते है. हम दूसरे के पैसों पर नहीं जीते. हम आज जो भी हैं अपनी मेहनत और लगन से हैं. मैं संजय के बारे में पहले से जानता था कि वो एक अय्याश किस्म का इंसान है. सब जानते हैं उसका चरित्र कैसा है मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता.
5. संजय कपूर की प्रिया सचदेव से तीसरी शादी है. वहीं दिल्ली की बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखनेवाली प्रिया की यह दूसरी शादी है. प्रिया की पहली शादी विक्रम चटवाल से हुई थी. दोनों की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गये.
6. करिश्मा से पहले संजय ने फैशन डिजायनर नंदिता महतानी से शादी की थी. नंदिता से अलग होने के बाद उन्होंने करिश्मा को अपना जीवनसाथी चुना. लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया और अब बताया जा रहा है कि संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है.
7. प्रिया सचदेव एक मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं. वे यश चोपड़ा की फिल्म ‘नील एन निक्की’ में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उदय चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं.