21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर रूकी ”पद्मावती” की शूटिंग, इसबार वजह खुद दीपिका पादुकोण

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है तब से लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन शुरुआत से ही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म पर संकट के काले बादल छाये हुए हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के महासाई पठार में ‘पद्मावती’ […]

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है तब से लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन शुरुआत से ही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म पर संकट के काले बादल छाये हुए हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के महासाई पठार में ‘पद्मावती’ के सेट पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी. जिसके कारण फिल्‍म की शूटिंग दूसरी बार रोकनी पडी थी. पुलिस ने इस बारे में बताया था कि इन अज्ञात लोगों ने वहां रखे परिधानों और फिल्म में शूटिंग के लिये लाये घोडों के लिए रखे गए चारे को भी जला दिया था.

लेकिन इस बार शूटिंग बंद करने की वजह खुद दीपिका पादुकोण है. दरअसल दीपिका की गर्दन में मोच आ गई थी जिसकी वजह से दीपिका शूटिंग नहीं कर पा रही है. वहीं दीपिका की तबीयत को लेकर आ रही खबरों पर उनके प्रवक्‍ता जानकारी दी कि दीपिका जल्‍द ही शूटिंग पर वापस लौटेंगी. उनकी गर्दन पर हल्‍की सी मोच आई है, जिस वजह से वे शूटिंग नहीं कर पा रही हैं. चोट गहरी नहीं है. दीपिका को आराम करने की सलाह दी गई है. जल्‍द ही वे सेट पर लौटेंगी.

इस शख्‍स के कारण आ गई रणवीर-दीपिका के बीच दूरियां!

दरअसल भंसाली ने ‘पद्मावती’ की शूटिंग की शुरुआत से की थी. लेकिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म में ‘गलत तथ्य’ दिखाने का आरोप लगाते हुए फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की. उन्‍होंने सेट पर तोड़-फोड़ की हीख्‍ क्रू सदस्‍यों के साथ भी अ‍भद्रता की. हद तो तब हो गई जब भीड़ में किसी ने भंसाली को थप्‍पड़ मार दिया. इसके बाद शूटिंग से पैकअप कर लिया गया था और पूरी यूनिट मुंबई लौट आई थी.

इस मामले को लेकर राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का कहना है कि, ‘क्या संजय लीला भंसाली की हैसियत है जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की?’ साथ ही उन्‍होंने अपने संगठन द्वारा ‘पद्मावती’ के सेट पर हमला किये जाने का बचाव करते हुए कहा,’ राजपूतों की जमीन पर और हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं.’

ऋषिकेश पहुंच गंगा आरती में शामिल हुई दीपिका पादुकोण, लोगों से की ये अपील…

‘पद्मावती’ राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी है. फिल्म में शाहिद कपूर पद्मावती के पति और राजपूत शासक राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं में रणवीर सिंह सल्तनत काल में दिल्ली के शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे रानी पद्मावती से प्रेम हो गया था. फिल्म में पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. मलिक मोहम्मद जायसी की ‘पद्मावत’ भी एक सूफी अवधारणा पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें