शाहरुख ने ब्रेट राटनर को ‘लुंगी डांस” सिखाया
लॉस एंजिलिस : सुपरस्टार शाहरुख खान ने ब्रेट राटनर को अपने लोकप्रिय गाने ‘लुंगी डांस’ पर थिरकाया और उन्हें सिगनेचर स्टेप सिखाया. 51 वर्षीय अभिनेता को 60वें सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है. उन्होंने राटनर के साथ बातचीत की. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें दोनों ने हॉलीवुड-बॉलीवुड सहयोग, […]
लॉस एंजिलिस : सुपरस्टार शाहरुख खान ने ब्रेट राटनर को अपने लोकप्रिय गाने ‘लुंगी डांस’ पर थिरकाया और उन्हें सिगनेचर स्टेप सिखाया. 51 वर्षीय अभिनेता को 60वें सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है. उन्होंने राटनर के साथ बातचीत की.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दोनों ने हॉलीवुड-बॉलीवुड सहयोग, कामयाबी और विफलता पर लंबी चर्चा की और अंत में शानदार लम्हे साझा किए. राटनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि शाहरुख के साथ सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव के दौरान ‘लुंगी डांस’ किया। प्रेरक, नम्र, एक महान कलाकार.
शाहरुख ने राटनर को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें खुद पर बना एक गुड्डा दिया. शाहरुख ने ट्वीट किया जिसमें वह गुड्डा पकडे हुए दिख रहे हैं, ‘‘ एसएफएफआईएलएम में शानदार शाम के लिए ब्रेट राटनर का शुक्रिया। आपका गुड्डा आपकी तरह ही बहुत बढिया है.” अभिनेता ने उन्हें खास महसूस कराने के लिए उत्सव के आयोजकों का भी धन्यवाद किया.