Advertisement
पिता ने पहचान ली थी मेरी प्रतिभा कहते थे लेखक बनों : ट्विंकल खन्ना
मुंबई : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी किताबों और व्यंग्य कॉलम व लेखों को लेकर प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके पिता हमेशा से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा के बारे में जानते थे. 43 वर्षीय इस अभिनेत्री की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’, 2015 […]
मुंबई : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी किताबों और व्यंग्य कॉलम व लेखों को लेकर प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके पिता हमेशा से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा के बारे में जानते थे.
43 वर्षीय इस अभिनेत्री की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’, 2015 में भारत के किसी महिला लेखक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गयी. ट्विंकल का कहना है कि उनके दिग्गज अभिनेता पिता राजेश खन्ना हमेशा उन्हें लेखक के रुप में देखना चाहते थे.
अपने लेखों में से एक लेख को ट्विटर पर साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ‘‘पिताजी हमेशा कहा करते थे कि मुझे एक लेखक होना चाहिए. उनको मेरी लयबद्ध कविता पर गर्व था.” ट्विंकल ने 16 साल से भी ज्यादा समय से कोई फिल्म नहीं की है, आखिरी बार वह बडे पर्दे पर फिल्म ‘‘लव के लिए कुछ भी करेगा” में दिखाई दी थी. हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘‘पैड मैन” के निर्माण का काम शूरु किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement