रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं शाहरुख

चेन्नई: बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान सुपरस्टार रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादइयां’ के ऑडियो लॉन्च में शाहरुख पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह सुपरस्टार रजनीकांत के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन की फिल्म ‘कोचादइयां’ के ऑडियो लॉन्च में शामिल होने का निर्णय लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 12:19 PM

चेन्नई: बॉलीवुड में बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान सुपरस्टार रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादइयां’ के ऑडियो लॉन्च में शाहरुख पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह सुपरस्टार रजनीकांत के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन की फिल्म ‘कोचादइयां’ के ऑडियो लॉन्च में शामिल होने का निर्णय लिया.

शाहरुख ने ऑडियो लॉन्च के मौके पर पत्रकारों को बताया, मैं यहां तीन वजहों से आया हूं. सबसे पहली वजह, आप सभी की तरह मैं भी रजनीकांत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. किंग खान ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि वर्षों पहले जब वह मुंबई आए तो रजनीकांत अभिनीत एक हिंदी फिल्म की शूटिंग देखने गए थे. शूटिंग में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार को देखकर उन्होंने अभिनय का एक महत्वपूर्ण सबक सीखा.

उन्होंने बताया, मैंने दूर से देखा कि वह एक बड़े से शीशे के सामने खड़े थे और अपने मुंह में सिगरेट फेंकने का अभ्यास कर रहे थे. शाहरुख ने कहा कि यहां आने की दूसरी वजह रजनीकांत से उनकी दोस्ती है.

Next Article

Exit mobile version