VIDEO: नि:शक्त आयकर आयुक्त की बायोपिक है ”अजब सिंह की गजब कहानी”, 21 अप्रैल को होगी रिलीज

रांची: निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा की आगामी फिल्‍म ‘अजब सिंह की गजब कहानी’ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म की खास बात यह है कि यह एक बायोपिक फिल्‍म है जो जमशेदपुर (झारखंड) के नि:शक्त आयकर आयुक्त अजय सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन से जुड़ी सच्‍ची कहानी पर आधारित है. अपने ही जीवन पर बनी फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 3:27 PM

रांची: निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा की आगामी फिल्‍म ‘अजब सिंह की गजब कहानी’ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म की खास बात यह है कि यह एक बायोपिक फिल्‍म है जो जमशेदपुर (झारखंड) के नि:शक्त आयकर आयुक्त अजय सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन से जुड़ी सच्‍ची कहानी पर आधारित है. अपने ही जीवन पर बनी फिल्म में खुद अजय सिंह ने अभिनय किया है. मंगलवार कोफिल्‍म की टीम राजधानी रांची में थी जहां प्रेसवार्ता के दौरान फिल्‍म से जुड़ी कई बातें बताई गई.

फिल्म में गरीबी और विकलांगता से लड़ते हुए अजय सिंह के भारतीय राजस्व सेवा के बड़े अधिकारी बनने का सफर दिखाया गया है. इसमें झारखंड के भी कई कलाकारों ने काम किया है. फिल्म में अजय सिंह के अलावा, विकास गिरी, यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेता शक्ति कपूर और रवि किशन फिल्‍म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म में राजेश जैन ने अजब सिंह के पिता का किरदार निभाया है. वे रांची के ही रहनेवाले हैं. वे इस फिल्‍म में काम करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. फिल्म में किसानों की मूल समस्या के साथ भ्रष्टाचार से लड़ने की कथा बुनी गई है. युवाओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा.

फिल्‍म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न लोकेशनों पर की गई है. फिल्म का संगीत टी सीरीज ने जारी किया है. फिल्म के लेखक-निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा ने कहा था कि फिल्म के संगीत में वेराइटी सुनने को मिलेगी. फिल्‍म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version