profilePicture

बीना को शम्मी कपूर से शादी नहीं कर पाने का अब भी है अफसोस

नयी दिल्ली : सोशलाइट बीना रमानी का एक फैशन डिजाइनर से रेस्तरां चलाने और उद्यमी बनने तक का सफर भले ही उतार चढ़ाव भरा रहा हो लेकिन उन्हें इस बात का गहरा मलाल है कि उनका विवाह अभिनेता शम्मी कपूर के साथ नहीं हो पाया.शम्मी कपूर की दीवानी बीना रमानी ने अपनी आत्मकथा में लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 3:11 PM
an image

नयी दिल्ली : सोशलाइट बीना रमानी का एक फैशन डिजाइनर से रेस्तरां चलाने और उद्यमी बनने तक का सफर भले ही उतार चढ़ाव भरा रहा हो लेकिन उन्हें इस बात का गहरा मलाल है कि उनका विवाह अभिनेता शम्मी कपूर के साथ नहीं हो पाया.शम्मी कपूर की दीवानी बीना रमानी ने अपनी आत्मकथा में लिखा है ‘‘मैं किसी और से नहीं बल्कि शम्मी कपूर से विवाह करना चाहती थी. अपने पहले पति एंडी रमानी से विवाह करने तथा सैन फ्रांसिस्को जाने का मुङो अफसोस रहा.’’ ‘‘बर्ड इन ए बनयान टरी-माई स्टोरी’’ में बीना ने शम्मी कपूर के साथ अपने रोमांस का जिक्र किया है जिसने परवान चढ़ने से पहले ही दम तोड़ गया.

हाल ही में बीना ने सुहैल सेठ के साथ ऑक्सफोर्ड स्टोर में बातचीत की. उन्होंने बताया ‘‘राज कपूर की पत्नी कृष्णा जी ने मेरा परिचय शम्मी से कराया था. तब शम्मी की पत्नी का बीमारी की वजह से निधन हुए 10 माह ही बीते थे. पत्नी की मौत से व्यथित शम्मी के दो छोटे छोटे बच्चे थे. फिल्मों में उनका करियर चरम पर था लेकिन निजी जीवन में वह बिल्कुल अकेले थे.’’ बीना ने कहा ‘‘मेरे प्रति शम्मी का लगाव जल्द ही सार्वजनिक हो गया और भाभी जी की मदद से हमें मुलाकात के कई मौके मिल जाते थे चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक.’’ उन्होंने कहा कि उनका यह रोमांस, उनकी जोड़ी को लेकर राजकपूर के विरोध के चलते परवान नहीं चढ़ पाया.

Next Article

Exit mobile version