लांच होते ही बैन हुआ पूनम पांडे का ऐप

मुंबई : अभिनेत्री पूनम पांडे का ऐप लांच होते ही बैन कर दिया गया है. इस ऐप में बोल्ड सामग्री देने की बात कही गयी थी, और जिसका पूनम के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था. पूनम पांडे ने नहीं करवाया गर्भपात, मीडिया हाउस पर ठोका 100 करोड़ के मानहानि का केस पिछले दिनों बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:50 AM

मुंबई : अभिनेत्री पूनम पांडे का ऐप लांच होते ही बैन कर दिया गया है. इस ऐप में बोल्ड सामग्री देने की बात कही गयी थी, और जिसका पूनम के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार था.

पूनम पांडे ने नहीं करवाया गर्भपात, मीडिया हाउस पर ठोका 100 करोड़ के मानहानि का केस

पिछले दिनों बड़े धेमधाम से इस ऐप को लांच किया गया था, लेकिन लांचिंग के कुछ ही घंटों के भीतर इसकी बोल्ड सामग्री से तौबा कर गूगल ने इसे बैन कर दिया. इसकीपुष्टि खुद पूनम पांडे ने की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उनका ऐप अब गूगल पर मौजूद नहीं है और उसे डाउनलोड करने में यूजर्स को समस्या आ रही है.

दरअसल, पूनम ने इस ऐप में अपनी तीन तसवीरें डाली थीं, जिसे गूगल ने आपत्तिजनक मानते हुए इस ऐप को बैन कर दिया. पूनम ऐप के बाजार में अभी नयी हैं और हो सकता है उन्होंने एक्साइटमेंट में ऐसी कुछ तसवीरें डाल दी हों, जिसे गूगल ने गलत मान लिया.

गौरतलब है कि पूनम ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीक्रेट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी थी और अब ये ऐप लांच करके उन्होंने सीक्रेट प्रोजेक्ट पर से पर्दा उठा दिया था.

Next Article

Exit mobile version