आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने किया कुछ ऐसा, सोनी राजदान ने नौकरी से निकाला

बॉलीवुड सेलीब्रिटीज का देर रात पार्टी करना कोई नयी बात नहीं हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया. खबरों की अनुसार आलिया अपने ब्‍वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंची थी. आलिया जब बांद्रा स्थित सिद्धार्थ के घर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 9:02 AM

बॉलीवुड सेलीब्रिटीज का देर रात पार्टी करना कोई नयी बात नहीं हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया. खबरों की अनुसार आलिया अपने ब्‍वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने पहुंची थी. आलिया जब बांद्रा स्थित सिद्धार्थ के घर पहुंची तो उन्‍होंने अपन ड्राईवर और बॉडगार्ड को वहीं रुकने को कहा. इसके बाद वापस जाने के लिए जब आलिया ने ड्राईवर को फोन किया तो वह वापस आ गया.

स्‍पॉब्‍वॉय की खबर के अनुसार आलिया के कई बार फोन करने के बाद बॉडीगार्ड ने फोन उठाया. उसकी लडखड़ाती आवाज से आलिया को पता चला कि वह नशे में हैं. घर पहुंचने के बाद आलिया ने बॉडीगार्ड को शराब पीकर ड्यूटी पर आने के लिए डांटा, हालांकि बॉडीगार्ड इस बात से इनकार करता रहा कि उसने शराब पी है. आलिया ने यह पूरी बात अपनी मां सोनी राजदान को बताई, जिसके बाद उन्‍होंने बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया.

Exclusive: …तो ऐसा हमसफर चाहती हैं आलिया भट्ट!

आलिया अक्‍सर बॉलीवुड पार्टियों में शामिल होती है. हाल ही में सिद्धार्थ और आलिया करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सिद्धार्थ और आलिया कई बार बॉलीवुड पार्टी में एकसाथ नजर आये हैं. दोनों स्‍टार्स ने एकसाथ करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ डेब्‍यू किया था.

पिछले कुछ सालों में आलिया ने कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं. पिछले साल वे फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘डियर जिंदगी’ में नजर आये हैं. इस साल वे वरुण धवन संग फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ में नजर आई थी. वे जल्‍द ही अयान मुखर्जी की आगामी फिल्‍म ‘ड्रैगन’ में नजर आयेंगी जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इसके अलावा वे रणवीर सिंह के साथ जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ भी नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version