इस शर्त पर माफी मांगने को तैयार हैं सोनू निगम, पढ़ें क्‍या है पूरा विवाद ?

नयी दिल्‍ली: फेमस प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम के अज़ान वाले बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. ‘अज़ान’ से सुबह-सुबह नींद में खलल पड़ने वाले उनके ट्वीट के चलते उन्‍हें मुस्लिम विरोधी माना जा रहा है. लेकिन मंगलवार रात एक ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने कहा कि उन्‍होंने मुस्लिम विरोधी कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 9:44 AM

नयी दिल्‍ली: फेमस प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम के अज़ान वाले बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. ‘अज़ान’ से सुबह-सुबह नींद में खलल पड़ने वाले उनके ट्वीट के चलते उन्‍हें मुस्लिम विरोधी माना जा रहा है. लेकिन मंगलवार रात एक ट्वीट करते हुए सोनू निगम ने कहा कि उन्‍होंने मुस्लिम विरोधी कोई बात नहीं कही है. सोनू ने यह भी कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे तो वे माफी मांगने के लिए तैयार हैं.

सोनू निगम ने ट्वीट किया,’ प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रही है कि मेरे ट्वीट्स मुस्‍लिम विरोधी हैं वे एक भी ऐसी जगह बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा.’ सोनू निगम ने दो दिन पहले अपने ट्वीट में मस्जिद में होनेवाले अज़ान को लेकर इस्‍तेमाल किये जानेवाले लाउड स्‍पीकर पर टिप्‍पणी की थी.’

https://twitter.com/sonunigam/status/854346787825491968

उन्‍होंने आगे एक और ट्वीट करते हुए लिखा,’ जब मैं लाउड स्‍पीकर्स की बात कर रहा हूं तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों के बारे में भी बात की थी. क्‍या यह समझना इतना मुश्किल है ?’

https://twitter.com/sonunigam/status/854347602380193792

दरअसल सोमवार को सुबह-सबुह सोनू निगम ने चार ट्वीट किये थे. उन्‍होंने लिखा था,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्‍ती ढोना पड़ेगा.’ वहीं अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्‍शन का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा,’ जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम की स्‍थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्‍कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्‍या जरुरत है.’

उन्‍होंने आगे लिखा था कि,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्‍यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्‍या है ?’ अपने एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’.

Next Article

Exit mobile version