फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने सिर मुंडवाया, कहा- ”मैं मुस्लिम विरोधी नहीं…”
नयी दिल्ली: अपने अज़ान वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं और उन्होंने अज़ान पर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था. साथ ही सोनू निगम ने यह भी साफ कर दिया कि […]
नयी दिल्ली: अपने अज़ान वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं और उन्होंने अज़ान पर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था. साथ ही सोनू निगम ने यह भी साफ कर दिया कि ऐसा बयान उन्होंने सिर्फ मस्जिदों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों के बारे में ही नहीं बल्कि मंदिर और गुरुद्वारे को लेकर भी दिया था. वहीं फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है.
Sonu Nigam gets his head shaved after a Fatwa was issued announcing 10 Lakhs for anyone who shaves Nigam's head pic.twitter.com/wWUZmnmb8N
— ANI (@ANI) April 19, 2017
सोनू निगम ने आगे कहा,’ जिस इंसान ने पूरी जिंदगी मोहम्मद रफी साहब को अपना पिता माना है, जिसके गुरू का नाम उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब हैं. उस इंसान के बारे में कोई ऐसा सोचे, कहे या तय करे कि वो मुस्लिम विरोधी है तो यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है, ये आपकी प्रॉब्लम है.’
Jiss insaan ne poori zindagi Mohd Rafi sahab ko apna pita maana hai, jiske guru ka naam Ustad Gulam Mustafa Khan sahab hai: Sonu Nigam (1/2) pic.twitter.com/9f6aFHQr1N
— ANI (@ANI) April 19, 2017
Us insan ke baare mein koi aisa soche, kahe ya taint kare ki anti-Muslim,toh ye meri problem nahi hai, ye aapki problem hai:Sonu Nigam (2/2) pic.twitter.com/hmkPU38wpd
— ANI (@ANI) April 19, 2017
फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है. दरअसल मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने मंगलवार को सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी किया था. कादरी ने कहा है था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
वहीं सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करने वाले मौलवी अपने बयान से पलट गए हैं. अब उनका कहना है कि सिर मुंडवाने की बात उन्होंने नहीं कही थी. उनका कहना है कि उन्होंने कहा था कि जो भी सोनू निगम को फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा, उसे 10 लाख रुपयों का ईनाम दिया जाएगा.
Sonu Nigam has not done all the things I asked for, two out of the three things remain unfulfilled: Syed Sha Atef Ali Al Quaderi on fatwa pic.twitter.com/ONUmrPCHzi
— ANI (@ANI) April 19, 2017
Will give reward of 10 lakh, only when he does rest two-garland of old torn shoes and tour around the country: VP,WB Minority United Council pic.twitter.com/w79RqQsMrn
— ANI (@ANI) April 19, 2017
गंजा करने के फतवे पर बोले सोनू निगम – 10 लाख रुपये तैयार रखें
क्या है मामला ?
दरअसल सोमवार को सुबह-सबुह सोनू निगम ने चार ट्वीट किये थे. उन्होंने लिखा था,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.’ वहीं अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्शन का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा,’ जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरुरत है.’
उन्होंने आगे लिखा था कि,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्या है ?’ अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’.
संबंधित खबरें…