नरगिस का किरदार निभाने के दौरान जीवन के कुछ पलों से दोबारा गुजरुंगी: मनीषा कोईराला

मुंबई: कैंसर पर विजय हासिल करनेवाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा है कि आनेवाली बायोपिक में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभाते हुए वह अपने ही जीवन के कुछ पलों से दोबारा गुजरेंगी. अभिनेत्री नरगिस पाचक ग्रंथी (पैन्क्रियाज) कैंसर से पीडित थीं और उनका देहांत साल 1981 में हो गया था. मनीषा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 4:27 PM

मुंबई: कैंसर पर विजय हासिल करनेवाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा है कि आनेवाली बायोपिक में संजय दत्त की मां नरगिस का किरदार निभाते हुए वह अपने ही जीवन के कुछ पलों से दोबारा गुजरेंगी. अभिनेत्री नरगिस पाचक ग्रंथी (पैन्क्रियाज) कैंसर से पीडित थीं और उनका देहांत साल 1981 में हो गया था.

मनीषा ने कहा, ‘जब कभी मैं कैंसर के मरीज को देखती हूं, वह क्षण दोबारा उससे गुजरने जैसा होता है. मैं किसी भी तरह से प्रभावित हो जाती हूं. मैं जब नरगिस जी का किरदार अदा करुंगी, यकीनन मैं उससे गुजरंगी.’ अभिनेत्री समाजिक अभियान ‘माय हेयर फॉर कैंसर’ के लॉन्च के दौरान बोल रही थीं. यह नरगिस फाउंडेशन और हेयर केयर ब्रांड रिचफील की एक पहल है.

रणबीर कपूर या संजय दत्‍त? रणबीर का ‘दत्‍त’ लुक देख आप भी हो जायेंगे हैरान!

संजय दत्त की बहन और पूर्व सांसद प्रिया दत्त भी इस मौके पर मौजूद थीं. मनीषा ने कहा, ‘ऑनस्क्रीन पर नरगिस जी का किरदार अदा करना बडा अवसर और सम्मान है. वह एक दिग्गज अभिनेत्री थीं. मैं आशा करती हूं कि मुझे मिले इस अवसर के साथ मैं न्याय कर पाउंगी.’

आखिर अब क्यों धक-धक गर्ल माधुरी को आयी संजय दत्त की याद, किया फोन

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रहे बायोपिक में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. यह बायोपिक संजय दत्त पर बन रही है. मनीषा को 2012 में गर्भाशय के कैंसर से पीडित होने का पता चला था. इस भयंकर बीमारी से लडाई लडने और जीतने के बाद वह अभी कैंसर के बारे में जागरकता फैलाने में सक्रिय हिस्सा ले रही हैं.

Next Article

Exit mobile version