सरोगेसी से पिता क्यों बने करण? लैंगिकता पर भी दी बेबाक राय

मुंबई : करण जौहर सरोगेसी के जरिये पिता बने. उनके पिता बनने पर बॉलीवुड से बधाई मिली तो कई लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल खड़ा किया. करण ने एक कार्यक्रम में उन सवालों का जवाब दिया. करण ने कहा, भारत में सिंगल फादर बनना मुश्किल है कानून ऐसा बना है कि सिंगल फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 7:52 PM

मुंबई : करण जौहर सरोगेसी के जरिये पिता बने. उनके पिता बनने पर बॉलीवुड से बधाई मिली तो कई लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल खड़ा किया. करण ने एक कार्यक्रम में उन सवालों का जवाब दिया. करण ने कहा, भारत में सिंगल फादर बनना मुश्किल है कानून ऐसा बना है कि सिंगल फादर चाहे तो भी बच्चे गोद नहीं ले सकता. इसलिए मुझे सेरोगेसी का रास्ता अपनाना पड़ा.

सरोगेसी के जरिये जुडवां बच्चों के पिता बने करण जौहर, फिल्म हस्तियों ने ऐसे दी बधाई

इस कार्यक्रम में करण ने कहा, मेरे फैसलों पर दूसरों की राय मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती. मेरी मां मेरे फैसलों में दखल दे सकती हैं इसके अलावा मैं किसी को इसकी इजाजत नहीं देता. करण कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते हैं लेकिन इस समारोह में उन्होंने माना कि अब उन्हें अपनी राय जाहिर करने में डर लगता है क्योंकि इस वजह से उन पर कई मामले दर्ज हैं और अब उन्हें अपनी राय जाहिर करने में डर लगता है. करण पर गे होने के भी आरोप लगते रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मानवता के आधार पर सबको अपने हिसाब से जीने का अधिकार है.

क्‍या आपने देखा करण जौहर के बेबीज का ब्‍यूटीफुल रूम, इस सुपरस्‍टार की वाईफ ने किया है डिजाइन

गौरतलब है कि करण जौहर सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के सिंगल फादर हैं. उन्होंने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है. करण ने लंबे वक्त तक इस खबर को छिपाकर रखा लेकिन जैसी ही बच्चों का नाम बीएमसी में निबंधित हुआ लोगों को इसकी जानकारी मिल गयी. बाद में करण ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अब करण जौहर इस सुपरस्‍टार को करेंगे बॉलीवुड में लॉन्‍च, ‘बाहुबली’ से है खास कनेक्‍शन

Next Article

Exit mobile version