बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई सालों से ईद पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. इस साल वे ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. बुधवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान का चेहरा नहीं सिर्फ पीठ नजर आ रही थी. वहीं गुरुवार यानि आज फिल्म को दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सलमान का अंदाज देखकर आप उनपर फिदा हो जायेंगे.
दूसरे पोस्टर में सलमान गले में जूता लटकाये सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज करते हुए डायरेक्टर कबीर खान ने लिखा,’ जागो सलमान का सलाम आया है!’ इस पोस्टर में सलमान का लुक थोड़ा क्यूट और फनी नजर आ रहा है. इस पोस्टर में भी लिखा है,’ क्या तुम्हें यकीन है ?’
Jaago… #SalmanKaSalaam aaya hai! 😊@beingsalmankhan @amarbutala @TubelightKiEid @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/N8yWzp8IF5
— SHIB ARMY ( Rabbit) (@ShibariumBull) April 20, 2017
पोस्टर लॉन्च होते के साथ यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल इंडिया (सीआई) को छोड़कर ऑल इंडिया डिस्ट्रिब्यूशन ने सभी अधिकारों को एनएच स्टूडियोज को 132 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, क्योंकि शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ के रिकॉर्ड को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
फिल्म की शूटिंग लद्दाख और मनाली की कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग लद्दाख और मनाली की कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आयेंगे. फिल्म में सलमान के अलावा चाईनीज अभिनेत्री झू झू भी मुख्य भूमिका में हैं.