पहले मीका सिंह ने सोनू निगम को दी घर बदलने की सलाह, अब कही ये बातें… VIDEO
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़ा रूप ले लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू निगम ने एक बार फिर साफ किया कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर को लेकर था, जिसमें उन्होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों में इस्तेमाल होनेवाले लाउडस्पीकरों के बारे […]
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़ा रूप ले लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू निगम ने एक बार फिर साफ किया कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर को लेकर था, जिसमें उन्होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों में इस्तेमाल होनेवाले लाउडस्पीकरों के बारे में भी कहा था. लेकिन बड़े रुप में यह अज़ान वर्सेज सोनू निगम बन गया है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज सोनू निगम के साथ है तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं. अब इस मामले में पहले सिंगर मीका सिंह ने सोनू निगम को सलाह दी थी अब एक नया वीडियो पोस्ट किया है.
बुधवार को मीका सिंह ने ट्वीट किया था,’ बड़े भाई एक सिंगर के तौर पर मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्पीकर बदलने के बजाय आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’ इसके जवाब में सोनू निगम ने लिखा,’ अगर मैं लाउडस्पीकर की बात कर रहा हूं तो इसमें मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की भी बात की है. क्या इसे समझना इतना मुश्किल है.’
Big bro I respect u lot as a singer .. I think you should change your house and stay somewhere else instead of changing loud speakers. https://t.co/k83R1zftc0
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 19, 2017
वहीं अब मीका सिंह ने अपने इस बयान के लेकर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि वे सोनू निगम की बहुत इज्जत करते हैं लेकिन वे उनके बयान से सहमत नहीं हैं. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि,’ मैं सोनू निगम की बहुत इज्जत करता हूं वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया, किस मूड में दिया. हो सकता है उन्होंने किसी और तरह से यह मैसेज दिया हो और हमने कुछ और ही समझा.’
Good morning india:) I don't have any problems with @sonunigam Bhai .. but I do not agree with his statement. https://t.co/jjTRttbBxx
— King Mika Singh (@MikaSingh) April 20, 2017
उन्होंने आगे कहा,’ इतना मैं जरूर कहूंगा कि चाहे मंदिर हो मस्जिद हो या फिर गुरुद्वारा हो सब जगह लाउडस्पीकर चलना कोई बुरी बात नहीं है. अमृतसर में गुरुद्वारे में सुबह 4 बजे पाठ शुरू होता है ऐसे में जितने भी श्रद्धालु गुरुद्वारे जाने वाले होते हैं उन्हें पता चल जाता है कि गुरुद्वारा खुल गया है. मेरे लिए सभी धर्म बराबर है और हमें सभी धर्मों की इज्जत करनी चाहिए.’
मीका ने कहा,’ अगर सुबह-सुबह स्पीकर पर अज़ान होती है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि यह एक अच्छा मैसेज है और वैसे भी सुबह सुबह भगवान का नाम लेना अच्छी बात होती है. मंदिर में पूजा-पाठ होती है. भारत हमारा एक ऐसा देश है जहां सबको आजादी है अपने धर्म का प्रचार करने की.’
मीका सिंह ने आगे कहा,’ लाउडस्पीकर के अलावा देश में और कई बड़े मुद्दे है जिनपर बात की जा सकती है. चाहें सोनू निगम हों या कोई और हो मैं बस मैं यही कहूंगा कि जो चीजें चलती आ रही है उन्हें अचानक रोक देना वो बुरी बात है. सुबह उठना अच्छी बात है. अगर हमें रोकना है तो नशे को रोकना चाहिए. भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए.’
क्या है मामला ?
दरअसल सोमवार को सुबह-सबुह सोनू निगम ने चार ट्वीट किये थे. उन्होंने लिखा था,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.’ उन्होंने आगे लिखा था कि,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्या है ?’ अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’.