”अज़ान” वाले बयान से लेकर सोनू निगम के ”सिर मुंडवाने” तक… 9 बड़ी बातें
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़ा रूप ले लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू निगम ने एक बार फिर साफ किया कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर को लेकर था, जिसमें उन्होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों में इस्तेमाल होनेवाले लाउडस्पीकरों के बारे […]
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़ा रूप ले लिया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू निगम ने एक बार फिर साफ किया कि उनका ट्वीट अज़ान को लेकर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर को लेकर था, जिसमें उन्होंने सिर्फ मस्जिद के ही नहीं मंदिर और गुरुद्वारों में इस्तेमाल होनेवाले लाउडस्पीकरों के बारे में भी कहा था. लेकिन बड़े रुप में यह अज़ान वर्सेज सोनू निगम बन गया है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज सोनू निगम के साथ है तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपना सिर भी मुंडवा लिया. जानें इस मामले की 8 बड़ी बातें…
1. 17 मार्च को सुबह-सबुह सोनू निगम ने चार ट्वीट किये थे. उन्होंने लिखा था,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.’ उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
2. वहीं अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्शन का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा,’ जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरुरत है.’
3. सोनू निगम ने आगे फिर लिखा उन्होंने आगे लिखा,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्या है ?’ अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’.
4. इसके बाद 18 मार्च की रात को सोनू निगम ने ट्वीट किया,’ प्रिय लोगों, जो भी यह प्रचारित कर रही है कि मेरे ट्वीट्स मुस्लिम विरोधी हैं वे एक भी ऐसी जगह बता दें जहां मैंने ऐसा किया है, मैं माफी मांग लूंगा.’ उन्होंने आगे एक और ट्वीट करते हुए लिखा,’ जब मैं लाउड स्पीकर्स की बात कर रहा हूं तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों के बारे में भी बात की थी. क्या यह समझना इतना मुश्किल है ?’
5. इसके बाद पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतिफ अली कादरी ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के द्वारा अजान पर की गयी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया था. उन्होंने कहा है था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने सिर मुंडवाया, कहा- ‘मैं मुस्लिम विरोधी नहीं…’
6. फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं और उन्होंने अज़ान पर नहीं बल्कि लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया था. साथ ही सोनू निगम ने यह भी साफ कर दिया कि ऐसा बयान उन्होंने सिर्फ मस्जिदों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों के बारे में ही नहीं बल्कि मंदिर और गुरुद्वारे को लेकर भी दिया था.
7. सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करने वाले पश्चिम बंगाल के मौलवी सैयद शा अतेल अली अल कादरी ने गायक को 10 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सोनू निगम ने सभी शर्तें पूरी नहीं की इसलिए वह 10 लाख रुपये उन्हें नहीं देंगें. दरअसल कादरी का कहना है कि उन्होंने फतवा जारी कर कहा था कि जो सोनू निगम के सिर मूंडकर, उन्हें जूतों का हार पहनाकर देश में घुमाएगा उसे वह 10 लाख रुपये देंगे.
8. सोनू के सिर मुंडवाने के बाद कवि और आप नेता डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट कर अपने खास अंदाज में बॉलीवुड सिंगर की तारीफ की है. डॉ कुमार विश्वास ने सोनू के लिए ट्वीट कर कहा, आपके सच्चे दिल का कोई ‘बाल’ भी बांका नहीं कर सकता दोस्त सोनू निगम. खुद की जुल्फें गिरा कर नफरत का मुंडन करा ही दिया. सोनू ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है – आपको प्यार भाई…
9. वहीं इस मामले में सिंगर मीका सिंह ने सोनू निगम को सलाह दे डाली है. मीका ने ट्वीट किया,’ बड़े भाई एक सिंगर के तौर पर मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्पीकर बदलने के बजाय आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’ लेकिन आज उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ मैं सोनू निगम की बहुत इज्जत करता हूं वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया. हो सकता है उन्होंने किसी और तरह से यह मैसेज दिया हो और हमने कुछ और ही समझा. अगर हमें रोकना है तो नशे को रोकना चाहिए. भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए.’