9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो क्‍या इसलिए सलमान के ”दबंग टूर” से रणवीर सिंह और अनिल कपूर ने किया किनारा!

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों दबंग टूर पर निकले हुए हैं. इस टूर पर सलमान के साथ बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्‍हा, डेजी शाह और रैपर बादशाह सहित और कई सेलीब्रिटीज शामिल हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने हॉन्‍ग-कॉन्‍ग में सलमान के साथ परफॉर्म कर लोगों को हैरान कर दिया था. खुद सलमान भी […]

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों दबंग टूर पर निकले हुए हैं. इस टूर पर सलमान के साथ बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्‍हा, डेजी शाह और रैपर बादशाह सहित और कई सेलीब्रिटीज शामिल हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने हॉन्‍ग-कॉन्‍ग में सलमान के साथ परफॉर्म कर लोगों को हैरान कर दिया था. खुद सलमान भी हैरान हो गये थे. अब यह टीम न्‍यूजीलैंड और ऑकलैंड में परफॉर्म करनेवाली है. कहा जा रहा था कि ऑकलैंड में अनिल कपूर और रणवीर सिंह भी परफॉर्म करनेवाले थे लेकिन आखिरी समय में दोनों अभिनेताओं ने मना कर दिया.

दरअसल खबरें थी कि अनिल कपूर और रणवीर सिंह ऑकलैंड में इस टीम में हिस्‍सा बनेंगे. लेकिन आखिरी मौके पर दोनों अभिनेताओं ने आने से इंकार कर दिया. इस बारे में रणवीर सिंह के प्रवक्‍ता ने कहा,’ रणवीर के टूर के लिए 8 महीने पहले ही अप्रोच किया गया था लेकिन ‘पद्मावती’ की शूटिंग की वजह से उन्‍हें टूर को न कहना पड़ा.’

लेकिन कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों के इस टूर में शामिल न होने की वजह कुछ और ही है. अनिल कपूर और रणवीर सिंह को ऐसा लग रहा है कि कहीं सलमान खान उन दोनों पर हावी न हो जायें. ऐसा इसलिए भी क्‍योंकि टूर का नाम ही दबंग टूर है और सलमान के स्‍टेज पर आते ही बाकी स्‍टार्स को दरकिनार कर दिया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है शायद इसी वजह से अनिल और रणवीर ने इस टूर से किनारा कर लिया हो.

अब क्‍या वाकई ऐसा है या नहीं यह तो रणवीर और अनिल कपूर ही जानते हैं. न्‍यूजीलैंड और ऑकलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में भी सलमान लाइव परफॉर्म करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें