कोचादैयां के लिए तैयार नहीं थे रहमान
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने कहा कि वह फिल्म कोचादैयां में काम करने को लेकर वह पहले आश्वस्त नहीं थे. फिल्म फोटो रियलिस्टिक तकनीक पर आधारित देश की पहली 3 डी एनिमेशन फिल्म है. रजनीकांत और दीपिका अभिनीत फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वार्या ने निर्देशित किया है. संगीत रहमान ने दिया है. रहमान ने […]
ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने कहा कि वह फिल्म कोचादैयां में काम करने को लेकर वह पहले आश्वस्त नहीं थे. फिल्म फोटो रियलिस्टिक तकनीक पर आधारित देश की पहली 3 डी एनिमेशन फिल्म है.
रजनीकांत और दीपिका अभिनीत फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वार्या ने निर्देशित किया है. संगीत रहमान ने दिया है. रहमान ने रविवार को फिल्म के ऑडियो लांच पर संवाददताओं से कहा कि पिछले वर्षो मुङो इस तकनीक की एक अंगरेजी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला है.