बाहुबली 2: ”कटप्‍पा” की माफी के बाद कन्नड़ संगठनों का विरोध खत्म, पढ़ें पूरा मामला?

बंगलुरु: कावेरी जल विवाद पर नौ वर्ष पहले की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर अभिनेता सत्यराज के माफी मांगने के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने ‘बाहुबली 2′ की रिलीज के खिलाफ अपना प्रदर्शन आज खत्म कर दिया. कन्नड संस्थाओं के मुख्य संगठन ‘कन्नड ओकूटा” के अगुआ वतल नागराज ने बताया कि सत्‍यराज ने माफी मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 3:23 PM

बंगलुरु: कावेरी जल विवाद पर नौ वर्ष पहले की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर अभिनेता सत्यराज के माफी मांगने के बाद कन्नड़ समर्थक संगठनों ने ‘बाहुबली 2′ की रिलीज के खिलाफ अपना प्रदर्शन आज खत्म कर दिया. कन्नड संस्थाओं के मुख्य संगठन ‘कन्नड ओकूटा” के अगुआ वतल नागराज ने बताया कि सत्‍यराज ने माफी मांग ली है और हम इसे स्‍वीकार करते हैं.

वतल नागराज ने कहा, ‘सत्यराज ने माफी मांग ली है जिसे हम स्वीकार करते हैं इसलिए हमने अपने विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने का फैसला किया है. 28 अप्रैल को बंगलुरु बंद का आह्वान भी हम वापस लेते हैं.’ फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज के माफी मांगने के एक दिन बाद संगठन ने यह घोषणा की.

अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. संगठनों ने चेतावनी दी थी कि सत्यराज ‘बिना शर्त’ माफी नहीं मांगेंगे तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.

पखवाडे भर पहले सत्यराज का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कावेरी नदी जल विवाद में कथित तौर पर कन्नड विरोधी टिप्पणियां करते नजर आए थे. यह वीडियो वायरल हो गया था.

कावेरी जल के बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु में विवाद चला आ रहा है. फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने भी वीडियो अपील जारी की थी जिसमें कहा था कि फिल्म को इस विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए क्योंकि ये टिप्पणियां नौ वर्ष पहले की गई थीं.

Next Article

Exit mobile version