संजय दत्‍त ने आमिर संग निभाई दोस्‍ती, ”भूमि” की रिलीज डेट खिसकी

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट को खिसका दिया गया है. फिल्‍म पहले 4 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब यह यह 22 सितंबर को रिलीज होगी. इसे आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टकराव से बचने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. संजय इस फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 4:00 PM

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट को खिसका दिया गया है. फिल्‍म पहले 4 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब यह यह 22 सितंबर को रिलीज होगी. इसे आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टकराव से बचने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है. संजय इस फिल्म से फिल्मी दुनिया में वापस कर रहे हैं.

टी सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, ‘ हमें बेहद खुशी है कि हम आखिरकार अपनी फिल्म को इस साल 22 सितंबर को रिलीज कर रहे हैं. संजय और हमारी टीम ने यह पाया और रिलीज की तारीख को एक महीने आगे बढाने का फैसला किया जिससे हमें फिल्म का प्रचार करने के लिए पर्याप्त वक्त मिल जाएगा.’

‘भूमि’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए संजय दत्‍त

दरअसल आमिर खान की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी 4 अगस्‍त को रिलीज होनी वाली है. लेकिन संजय दत्‍त, आमिर से बॉक्‍स ऑफिस पर लड़ने के मूड में नहीं हैं. खुद संजय दत्‍त ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि,’ मैं जानता हूं कि फिल्‍म बनाने में कितनी मेहनत लगती है. आमिर खान मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. मैं नहीं चाहता कि हमदोनों की बॉक्‍स ऑफिस पर भिडंत हो.’

निर्देशक उमंग कुमार की ‘भूमि’ बदले और पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित फिल्म है जिसे भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्‍म में संजय दत्त की बेटी की भूमिका में अदिति राव हैदरी हैं. फिल्म में अभिनेता शेखर सुमन भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म के सेट से कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Next Article

Exit mobile version