15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार महीने से शराब से दूर हैं पूजा भट्ट

मुंबई : 90 के दशक में बॉलीवुड प्रेमियों के दिलों की धड़कन रही अभिनेत्री पूजा भट्ट पिछले वर्ष अपनी नशे की लत को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं. लेकिन अब लग रहा है कि यह अभिनेत्री नशे से दूरी बना रही है. इस बारे में उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट किया. उन्होंने पोस्ट किया कि पिछले […]

मुंबई : 90 के दशक में बॉलीवुड प्रेमियों के दिलों की धड़कन रही अभिनेत्री पूजा भट्ट पिछले वर्ष अपनी नशे की लत को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं. लेकिन अब लग रहा है कि यह अभिनेत्री नशे से दूरी बना रही है. इस बारे में उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट किया.

उन्होंने पोस्ट किया कि पिछले चार महीने से शराब को हाथ तक नहीं लगाया है. पूजा ने ट्विटर पर लिखा, चार महीने से नशे की लत से दूर. पूजा ने पिछले साल क्रिसमस से पीना छोड़ दिया और उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे पर संबोधित किया है.

ऐसे एक मंच पर उन्होंने कहा, मैंने पहली बार यह स्वीकार करते हुए पीना छोड़ा है कि मुझे नशे की लत है. चूंकि आप एक महिला हैं और आपको समाज में रहना है, जहां उन्हें हमेशा सिखाया जाता है और इन चीजों को छिपाया जाता है. मैंने इस शर्मनाक आदत को खत्म किया.

बताते चलें कि इन दिनों पूजा ‘जिस्म 3’ पर काम कर रही हैं. हाल ही में खबर आयी कि भट्ट कैंप 1991 में आयी फिल्म ‘सड़क’ का रीमेक ‘सड़क 2’ बना रहा है. इस फिल्म में आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा और अभिनेता संजय दत्त की बेटी के किरदार में नजर आयेंगी.

बता दें कि सोनू निगम के अजान विवाद पर भी पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट किया, मैं रोज सुबह अजान और चर्च की घंटियों के साथ उठती हूं. फिर अगरबत्ती जलाती हूं और हिंदुस्तान की भावना को सलाम करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें