25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : 16. 66% मुसलिम, 100% कलाकार हैं नवाजुद्दीन

नयी दिल्ली : अपने पावरपैक्ड अभिनय के लिए पहचाने जानेवाले बॉलीवुड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कार्ड के जरिये बता रहे हैं कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था़ इसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं, लेकिन […]

नयी दिल्ली : अपने पावरपैक्ड अभिनय के लिए पहचाने जानेवाले बॉलीवुड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कार्ड के जरिये बता रहे हैं कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था़ इसकी रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं, लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि वह 100% कलाकार हैं.

इस वीडियो में नवाज बिना कुछ बोले ही काफी बड़ी बात कह गये हैं.इन दिनों नवाजुद्दीन नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनका यह वीडियो अपनी खास वजह से तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में

56 सेकंड के इस वीडियो में नवाज अलग-अलग धर्मों की पोशाक पहनकर एक मैसेज देते नजर आ रहे हैं. यह उसी फॉर्मेट पर आधारित है, जिस पर गुरमेहर कौर ने वीडियो बनाया था. इसमें पोस्टर्स पर लिखकर अपनी बात कही है. इसे देखकर लगता है कि वह सभी तरह के टैग्स को हटाकर खुद को सिर्फ एक कलाकार के रूप में पहचाने जाने की बात कह रहे हैं.

इस वीडियो का शीर्षक है- सिक्सटीन पॉइंट सिक्स, सिक्स. पहले सीन में उनके हाथ में जो पोस्टर होता है उस पर लिखा होता है- मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हूं. दूसरे में- मैंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है, जब रिपोर्ट्स आयीं तो मुझे पता चला कि मैं….. इसके बाद तीसरे सीन में वह एक हिंदू शख्स की वेशभूषा में नजर आते हैं और उस पर लिखा होता है- मैं 16.66 प्रतिशत हिंदू हूं.

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने सलमान संग काम करने से किया इंकार, जानें क्‍यों?

इसके अगले सीन में वह मुसलिम के वेश में दिखाई पड़ते हैं और उस पर भी 16.66 प्रतिशत मुसलिम लिखा होता है. इसके आगे के सीन में वह सिख, ईसाई, बौद्ध की वेशभूषा में 16.66 प्रतिशत का पोस्टर पकड़े नजर आते हैं. इसके बाद वह एक पोस्टर में कहते हैं- मैं विश्व के हर धर्म का 16.66 प्रतिशत हूं. लेकिन….. जब मैंने अपनी रूह को खोज लिया तो मैंने पाया कि मैं 100 प्रतिशत कलाकार हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें