मुंबई: अभिनेता-अभिनेत्रियों के गाना गाने के चलन को लेकर गायक अरमान मलिक और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ट्वीटर पर पर भिड़े गये. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. अरमान ने एक लेख साझा किया जिसमें गायक कैलाश खेर ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर के पहले भारतीय संगीत समारोह में प्रबंधकों द्वारा सोनाक्षी सिन्हा को शामिल किये जाने के फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी.
21 वर्षीय अरमान ने लेख का लिंक साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कैलाश खेर से सहमत हूं. फिल्म कलाकार फिल्म कलाकार होते हैं और गायक गायक. मंच और गाने का काम हमारे लिए छोड दीजिये, यह हमारा कार्य क्षेत्र है, आपका नहीं.’
सोनाक्षी सिन्हा की दिली ख्वाहिश- सलमान से पूछना चाहती हैं ये सवाल…
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी (29) ने ट्वीट किया, ‘किसी कलाकार को हमेशा दूसरे कलाकार को अपनी प्रतिभा विकसित करने और उनका सपना साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. कला के किसी भी रुप को दबाया नहीं जाना चाहिए.’
Agree with @Kailashkher sir! Actors are actors & singers are singers. Leave the stage & mic to us, that's our playground not yours. 🎤 https://t.co/fAezwNkTDF
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017
I Agree with u sonakshi.. but I voiced what I felt about how singers are shunned in our country & given lesser importance than actors!! https://t.co/Gnwshe01GP
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 24, 2017
अरमान ने सोनाक्षी की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘नूर’ का शीर्षक गीत भी गाया है. अभिनेत्री ने अरमान की आलोचना करते हुए कहा कि वह अभी ऐसा कह रहे हैं जबकि वह खुद चाहते थे कि वह (सोनाक्षी) उनके लिए गाएं. हालांकि अरमान ने कहा कि वह नहीं बल्कि उनके संगीतकार भाई अमाल मलिक सोनाक्षी के साथ काम करना चाहते थे.
अरमान ने ट्वीट किया, ‘‘वह अमाल मलिक थे, मैं नहीं, संगीतकार वह हैं.’