मुंबई : हाल ही में बॉलीवुड सिंगर ने ट्वीट कर सुबह की अजान को लेकर टिप्पणी की थी़ धीरे-धीरे इसने बहस के मुद्दे का रूप ले लिया. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सोनू के इस ट्वीट को सैफ अली खान ने उत्तेजक कहा.
https://twitter.com/_Gbhat/status/856386255281684480
हालांकि अपने बयान को संतुलित करते हुए उन्होंने कह दिया कि अजान के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग असुरक्षा की भावना को दिखाता है. सैफ ने कहा, लाउडस्पीकर की आवाज पर अपने विचार रखना ठीक है.
अजान से लेकर तीन तलाक तक, जानें क्या है छोटे नवाब सैफ की राय
मुझे लगता है कि वह ट्वीट उत्तेजक था और मैं मानता हूं कि धर्म में निजता होनी चाहिए और हमारा देश धर्म निरपेक्ष होना चाहिए. सैफ की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रॉल कर दिया.
इस पर जब सैफ से प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा, मैं एक ही चीज पर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता और न ही सभी मुद्दों पर बात करना मुझे पसंद है.