नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी का शादी के 16 साल बाद तलाक हो गया है. कोर्ट ने फरहान और अधुना के तलाक वाले फैसले पर मोहर लगा दी है. पिछले साल अक्टूबर में फरहाल और अधुना ने बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने दोनों के पक्ष सुनने के बाद दोनों को तलाक देने का फैसला किया.
कोर्ट के फैसले के साथ ही दोनों की कस्टडी फरहान की पत्नी अधुना को दी गई है. वहीं फरहान को बिना किसी रोक-टोक के कभी भी बच्चों से मिलने की अनुमति दी गई है. बता दें कि फरहान और अधुना ने दो साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2000 में शादी की थी. उनकी शादी फरहान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ के रिलीज होने से एक साल पहले हुई थी.
पिछले दिनों फरहान ने अपने एक बयान में कहा था है कि "हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं, लेकिन हम दोनों के लिए हमारे बच्चे पहली प्राथमिकता होगी. हम अपने चाहने वालों से इस बात का अनुरोध करते है कि वे हमारे निजता का सम्मान करें ताकि गरिमापूर्ण तरीके से अलग हो सके.’
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक फरहान व अधुना लम्बे अर्से से किसी भी समारोह में एकसाथ नहीं दिख रहे थे. पिछले साल रिलीज हुई फरहान की फिल्म वजीर की पार्टी के दौरान भी अधुना नहीं दिखीं थी. अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन की तलाक के बाद मायानगरी में यह दूसरी जोड़ी है जो अलग हुई है. बॉलीवुड में दोनों को स्टाइलिश कपल के रूप में देखा जा रहा था.