18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा कपूर, जानें बैंडमिटन स्‍टार का रियेक्‍शन ?

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर खासा बिजी है. वहीं उनके चाहनेवालों के लिए एक और खुशखबरी है. श्रद्धा, बैंडमिटन स्‍टार साइना नेहवाल की बायोपिक‍ फिल्‍म में नजर आनेवाली है. श्रद्धा ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है और इस बायोपिक को लेकर अपनी खुशी भी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर खासा बिजी है. वहीं उनके चाहनेवालों के लिए एक और खुशखबरी है. श्रद्धा, बैंडमिटन स्‍टार साइना नेहवाल की बायोपिक‍ फिल्‍म में नजर आनेवाली है. श्रद्धा ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है और इस बायोपिक को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की है.

श्रद्धा ने लिखा,’ साइना नेहवाल- पूर्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी. एक भारतीय लड़की. लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्‍त्रोत. युवाओं के लिए आइकन.’ श्रद्धा ने साइना की एक तस्‍वीर भी शेयर की है. श्रद्धा ने आगे लिखा,’ शुरुआत से उनकी यात्रा आकर्षक रही है और मैं सम्‍मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे अगली फिल्‍म ‘साइना’ में काम करने का मौका मिला.’

श्रद्धा ने आगे फिर लिखा,’ मुझे शुभकामनायें दें.’ ‘आशिकी 2′ अभिनेत्री ने आगे लिखा,’ ‘साइना’ को अमोल गुप्‍ते डायरेक्‍टर कर हैं और टी-सीरीज प्रोड्यूसर है.’ बताया जा रहा है कि फिल्म 2018 में रिलीज होगी.

जब साइना की बायोपिक को लेकर खबरें आई थी तो उनसे इस बारे में पूछा गया था कि तो उन्‍होंने कहा था कि दीपिका पादुकोण पर्दे पर उनका किरदार निभा सकती हैं, क्‍योंकि उनके पिता (प्रकाश पादुकोण) बैडमिंटन प्‍लेयर रह चुके हैं. दीपिका को भी कई बार बैडमिंटन खेलते देखा जा चुका है. खुद दीपिका ने भी कहा था कि उन्‍हें भी साइना का किरदार निभाने में खुशी होगी. लेकिन अब साइना का किरदार श्रद्धा कपूर की झोली में आया है.

First Look: क्‍या आपने देखा ‘हसीना’ श्रद्धा कपूर को ये लुक…

साइना इनदिनों बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के लिए चीन में हैं. वहीं बायोपिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए साइना ने कहा,’ मुझे फिल्‍म के बारे में जानकारी थी, लेकिन कास्टिंग के बारे में पता नहीं था. यह शानदार होगा अगर श्रद्धा मेरी भूमिका में हों क्‍योंकि वह बेहद टैलेंटिड और मेहनती अभिनेत्री हैं. मुझे पूरा विश्‍वास है कि श्रद्धा इस किरदार के साथ पूरा न्‍याय करेंगी. एक और खास बात यह है कि वो मेरी अच्‍छी दोस्‍त भी है. काफी लोगों ने कहा है कि हमदोनों एकजैसे दिखते हैं और यह बड़ा कॉम्प्लिमेंट है क्‍योंकि श्रद्धा बेहद खूबसूरत हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें