मुंबई : आमतौर पर हर बॉलीवुड स्टार तरह-तरह केे प्रॉडक्ट्स को एंडॉर्स करलाखों-करोड़ों कमाता ही है, लेकिन इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में फेयरनेस प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन पर विवाद छिड़ा हुआ है.
ऐसे विज्ञापन करने चाहिए या नहीं, इस मुद्दे पर सिने स्टार्स दो खेमों में बंटे हुए हैं. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबर आ रही है कि अभिनेता रणबीर कपूर को एक विज्ञापन के लिए 9 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह विज्ञापन करने से मना कर दिया.
दरअसल, यह बात वर्ष 2011 कीहै, जब अभिनेता रणबीर कपूर ने फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से मना कर दिया था. रणबीर का मानना है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स हमारे दिमाग में रेसिज्म को बढ़ावा देते हैं.
बताते चलें कि कुछ समय पहले कंगना रनौत को एक फेयरनेस क्रीम को एंडाॅर्स करने के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे. लेकिन कंगना ने इसे करने से मना कर दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन से ही उन्हें गोरा दिखने का कंसेप्ट समझ नहीं आता है. हाल ही में एक्टर अभय देओल ने फेयरनेस क्रीम में नजर आने वाले सेलेब्स पर निशाना साधा था.
बहरहाल, टीवी पर आप देखें तो फेयरनेसप्रॉडक्ट्स काविज्ञापन करने में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर और जॉन अब्राहम जैसे नामी कलाकार पीछे नहीं हैं. वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो इन विज्ञापनों का हिस्सा बनने से मना कर चुके हैं. इसमें तापसी पन्नू, रणदीप हुड्डा, स्वरा भास्कर, नंदिता दासजैसेनाम शामिल हैं.