24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपडा कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ ठाणे के एक थाने में आज प्राथमिकी दर्ज की. इस बारे में सेलीब्रिटी जोडी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 8:17 AM

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपडा कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ ठाणे के एक थाने में आज प्राथमिकी दर्ज की. इस बारे में सेलीब्रिटी जोडी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा, ‘भिवंडी पुलिस थाने में शिल्पा और कुंद्रा के खिलाफ भादंसं की धाराओं… 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधडी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिवंडी में एक कपडा कंपनी के मालिक की इस शिकायत पर मामला दर्ज किया गया कि दंपति ने उसकी तरफ से धन हासिल किया लेकिन यह पैसा संबंधित कंपनी को नहीं दिया.
अधिकारी ने कहा कि बिग डील्स नाम की कंपनी में शिल्पा और कुंद्रा निदेशक हैं. कंपनी ने टीवी विज्ञापनों के जरिए मलोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से चादरों की बिक्री के लिए ग्राहकों से धन एकत्र किया लेकिन यह धन मलोटिया टेक्सटाइल्स को नहीं दिया.
बता दें कि इससे पहले भी शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रस आईपीएल सट्टे को लेकर सुर्खियों में थे. यहां तक कि राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के मामले में ईडी ने चार साल पहले तलब भी किया था.

Next Article

Exit mobile version