झुमके की चमक के साथ सनी कर रहीं हैं RAGINI MMS-2 का प्रमोशन

मुंबई:इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान उनके द्वारा पहने वस्त्र को लेकर चारो ओर चर्चा है. लखनऊ में प्रमोशन के दौरान उन्होंने शानदार लिबास पहन रखी थी. इस कॉन्फ्रेंस में सबकी नजर उनकी बालियां यानी झुमकों पर जा रही थी. उन्हें यह भांपते देर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 12:58 PM

मुंबई:इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान उनके द्वारा पहने वस्त्र को लेकर चारो ओर चर्चा है. लखनऊ में प्रमोशन के दौरान उन्होंने शानदार लिबास पहन रखी थी. इस कॉन्फ्रेंस में सबकी नजर उनकी बालियां यानी झुमकों पर जा रही थी. उन्हें यह भांपते देर नहीं लगी और उनका हाथ भी अपने झुमके की तरफ गया.

गौर हो कि इस फिल्म में लेस्बियन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है. यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वेल है. फिल्म में सनी के साथ संध्या मृदुल हैं. कहा गया है कि फिल्म में उन्होंने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है. गौर हो कि सनी को एकता कपूर की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उनकी पहली फिल्म जिस्म-2 बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

Next Article

Exit mobile version