सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोंसले संग शादी की खबरों का किया खंडन, जानें क्या कहा ?
नयी दिल्ली: पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले संग शादी करनेवाली हैं. लेकिन हाल ही में सुगंधा ने शादी से जुड़ी इन खबरों का सिरे से खंडन किया है. वहीं कॉमेडियन संकेत भोंसले ने भी शादी की खबरों से इनकार किया है. सुगंधा मिश्रा ने अंग्रेजी […]
नयी दिल्ली: पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले संग शादी करनेवाली हैं. लेकिन हाल ही में सुगंधा ने शादी से जुड़ी इन खबरों का सिरे से खंडन किया है. वहीं कॉमेडियन संकेत भोंसले ने भी शादी की खबरों से इनकार किया है.
सुगंधा मिश्रा ने अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शादी से जुड़ी खबरों को बकवास बताया है. उन्होंने कहा,’ शादी के खबरों के बाद से ही मुझे मेरे परिवार और दोस्तों की तरफ से कॉल्स आ रहे हैं और सभी इसी बारे में बात कर रहे हैं. मेरी मां मेरे साथ नहीं रहती हैं. वो यह खबर सुनकर हैरान हो गई.’
अब इस अभिनेत्री ने भी छोड़ा कपिल शर्मा का साथ…
सुगंधा ने आगे बताया कि,’ तुम संकेत से शादी कर रही हो और मुझे पता भी नहीं है.’ सुगंधा ने बताया,’ मुझे इस बारे में सबको बताना पड़ा है यह खबर पूरी तरह से झूठी है. मेरी संकेत के साथ शादी से जुड़ी खबर में कोई सच्चाई नहीं है. लोग बिना कंफर्म किये कुछ भी लिख देते हैं.’
‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहीं सुगंधा मिश्रा ने संकेत के बारे में बात करते हुए कहा कि वो उनके अच्छे दोस्त हैं और हमलोग साथ में लाइव शो करने जाते हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि कोई भी स्टोरी लिख दे. यह खबर किसी की कोरी कल्पना है.
सुगंधा का कहना है कि, मुझे नहीं पता यह खबर कहां से आई. मैं आपको बता देना चाहती हूं कि हमलोग अच्छे दोस्त हैं और हम शादी नहीं कर रहे हैं.’ बता दें कि जल्द ही संकेत भोंसले और सुगंधा जीटीवी के शो Summer Express 2017 को होस्ट करते नज़र आयेंगे.