झारखंड में फिल्म बनाने का आदर्श माहौल : प्रकाश झा
जमशेदपुर : झारखंड में फिल्म बनाने के लिए आदर्श माहौल है. खास तौर पर जमशेदपुर में कई लोकेशन ऐसे हैं, जहां शूटिंग की जा सकती है. ये बातें फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने कहीं. श्री झा एक मई को संक्षिप्त दौरे पर जमशेदपुर आये थे. इस दौरान बिष्टुपुर में बन रहे अपने मॉल को देखने […]
जमशेदपुर : झारखंड में फिल्म बनाने के लिए आदर्श माहौल है. खास तौर पर जमशेदपुर में कई लोकेशन ऐसे हैं, जहां शूटिंग की जा सकती है. ये बातें फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने कहीं. श्री झा एक मई को संक्षिप्त दौरे पर जमशेदपुर आये थे. इस दौरान बिष्टुपुर में बन रहे अपने मॉल को देखने गये. उसके बाद बिजनेस पार्टनर आरके अग्रवाल के साथ मिल कर कारोबार की स्थिति की जानकारी ली. श्री झा ने इस दौरान सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार के साथ अपने प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने पर बातचीत की. प्रभात खबर से बातचीत में प्रकाश झा ने कहा कि उन्हें अपना वादा याद है. जमशेदपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि अजय देवगन के साथ मिल कर बननेवाली फिल्म में थोड़ा समय लग रहा है.
उसे फाइनल करने के बाद जमशेदपुर में भी शूटिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड में फिल्म निर्माण का काफी स्कोप है. बिष्टुपुर मकदंप के नीचे स्थित निर्माणाधीन मॉल के बारे में श्री झा ने कहा कि दो से तीन माह में इसको शुरू करने का लक्ष्य है. जल्द इसका काम पूरा हो जायेगा. कई ब्रांड और मल्टीप्लेक्स के लोगों के साथ बातचीत हुई है. इस दौरान उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर आरके अग्रवाल के साथ मिलकर उपायुक्त के साथ लंबी बातचीत भी की.
झारखंड से बचपन से जुड़ाव रहा है प्रकाश झा का
प्रकाश झा वैसे तो बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में पले-बढ़े हैं, लेकिन उनकी शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया कोडरमा में हुई है. उन्होंने बोकारो स्टील सिटी में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 में भी पढ़ाई की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी में चले गये.
मंत्री सरयू राय भी प्रकाश झा से मिले
जिस समय प्रकाश झा सर्किट हाउस में थे, उसी समय मंत्री सरयू राय भी वहां मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग कर जब सरयू राय बाहर निकले तो प्रकाश झा के सर्किट हाउस में होने की जानकारी मिली. उसके बाद मंत्री खुद उनसे मिलने पहुंचे. दोनों का पुराना संबंध रहा है.