सरकार 3: अमिताभ बच्‍चन की आवाज में सुनिये गणपति आरती, वीडियो

महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरकार 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. राम गोपाल वर्मा की इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म में बिग बी की दमदार एक्टिंग के अलावा उनकी आवाज में गणेश जी के लिए मराठी में गाई गई आरती आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 1:27 PM

महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरकार 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं. राम गोपाल वर्मा की इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म में बिग बी की दमदार एक्टिंग के अलावा उनकी आवाज में गणेश जी के लिए मराठी में गाई गई आरती आपको भाव-विभोर कर देगी.

राम गोपाल वर्मा ने इस गणपति आरती को अपने ट्विटर पर पोस्‍ट किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस आरती में अमिताभ ने अपना अंदाज भी जोड़ा है जो सुनने में काफी अच्‍छा लग रहा है. इस गाने को रोहन विनायक ने कंपोज किया है, जिसे मुंबई के बीच पर फिल्‍माया गया है.

गणपति विसर्जन के इस सीन में गणपति बप्‍पा की भव्‍य मूर्ति नजर आ रही है जो आकर्षित कर रही है. ‘सरकार’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ‘सरकार 3’ में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के किरदार में नज़र आयेंगे.

फिल्‍म में बिग बी, जैकी, यामी, अमित साध के अलावा रोनित रॉय, रोहिणी हंट्टगडी और भरत दाभोलकर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में रोहिणी भी नकारात्‍मक भूमिका में नजर आयेंगी. उनके किरदार का नाम रुक्‍कु बाई देवी होगी. फिल्‍म 12 मई को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version