देखें विश्वरूपम 2 का पहला लुक : कमल हासन के चेहरे पर पट्टी, सीने से लगा तिरंगा

नयी दिल्ली : साल 2013 में रिलीज हुई कमल हासन की ‘विश्वरूपम’ का दूसरा भाग, ‘विश्वरूपम 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. कमल हासन ने टि्वटर के जरिये फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 2:04 PM

नयी दिल्ली : साल 2013 में रिलीज हुई कमल हासन की ‘विश्वरूपम’ का दूसरा भाग, ‘विश्वरूपम 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. कमल हासन ने टि्वटर के जरिये फिल्म के पहले पोस्टर रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मंगलवार को मेरी फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ का पहला हिंदी पोस्टर और तेलुगु पोस्टर रिलीज किया गया.

पोस्टर में कमल हासन तिरंगे के साथ अपने दिल पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं, और उनके चेहरे पर पट्टी बंधी है. गौरतलब है कि ‘विश्वरूपम 2’ कमल हासन का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. साल 2013 में रिलीज हुई ‘विश्वरूपम’ पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप की वजह से रिलीज के समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. विवादों के कारण दक्षिण भारत सहित देश के कई राज्यों में फिल्म बेहद सीमित स्तर पर रिलीज हुई थी.

सरकार 3: अमिताभ बच्‍चन की आवाज में सुनिये गणपति आरती, वीडियो

बहरहाल, विश्वरूपम 2 की रिलीज डेट को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पायी है. पहले चर्चा थी कि यह फिल्म की अगस्त के पहले सप्ताह में रिलीज होगी, लेकिन अब इसके 6 अक्तूबर को रिलीज होने की संभावना है. लगभग 75 करोड़ की लागत से बनीइस फिल्म में पहले भाग में शामिल कलाकारों को दोहराया गया है. इस बार की स्टारकास्ट में वहीदा रहमान भी नजर आयेंगी. बताते चलें कि 2013 में आयी ‘विश्वरूपम’ जासूसी पर आधारित फिल्म थी और अब इसके सीक्वल में अभिनय करने के साथ ही कमल ने लेखन और निर्देशन की भी जिम्मेवारी संभाली है.

Next Article

Exit mobile version