#DirectDilSe से बोले अक्षय कुमार,” आत्‍महत्‍या किसी भी प्रॉब्‍लम का सोल्‍यूशन नहीं…VIDEO

आज राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेशनल फिल्म पुरस्‍कार वितरित करेंगे. अभिनेता अक्षय कुमार को भी आज अपना करियर का पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिलनेवाला है. अक्षय को यह पुरस्‍कार फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ के लिये दिया जायेगा. वहीं पुरस्‍कार मिलने से पहले अक्षय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने बचपन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 3:52 PM

आज राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेशनल फिल्म पुरस्‍कार वितरित करेंगे. अभिनेता अक्षय कुमार को भी आज अपना करियर का पहला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिलनेवाला है. अक्षय को यह पुरस्‍कार फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ के लिये दिया जायेगा. वहीं पुरस्‍कार मिलने से पहले अक्षय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने बचपन की ए‍क कहानी भी साझा की है.

अक्षय ने इस वीडियो में मिलने वाले सम्मान के प्रति सभी का आभार व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्‍होंने कई गंभीर विषयों पर भी बात की. अक्षय ने कहा,’ कुछ दिन पहले मैंने सुना था कि आईआईटी के एक स्‍टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. पढ़ाई को लेकर स्‍ट्रेस में था. उससे कुछ दिन पहले मुंबई में एक मैनेजमेंट स्‍टूडेंट ने एक फाइव स्‍टार होटल के रूम से कूद कर जान दे दी क्‍योंकि वो एग्‍जाम में फेल हो गया था.’

‘मैंने यह भी पढ़ा कि हर साल देश में 8 लाख लोग अपनी जान खुद ले लेते हैं जिसमें से डेढ़ लाख लोग सिर्फ हिंदुस्‍तान से होते हैं. युवाओं में आत्‍महत्‍या का सबसे बड़ा कारण होती है पढ़ाई या फिर रिलेशनशिप का स्‍ट्रेस. क्‍यों ? तुम्‍हारी जान क्‍या एक एग्‍जाम के मार्कशीट से सस्‍ती हो गई है. चाहे कोई भी एक बड़े से बड़ा स्‍ट्रेस हो एकबार अपने माता पिता का चेहरा याद कर लो, क्‍या गुजरेगी जब उन्‍हें पता चलेगा कि तुमने खुदकुशी कर ली है.’

अक्षय कुमार ने 30 साल बाद खोला राज, क्‍यों बदल दिया था अपना नाम?

अक्षय ने यह भी कहा कि,’ हम समस्‍या का समाधान है. अपने पैदा करनेवालों को सबसे बड़ा दुख देकर मत जाओ. अपनी लाइफ को इतने हल्‍के में मत लो.’ साथ ही उन्‍होंने पेरेंट्स को भी अपने बच्‍चों को समझने की सलाह दी है. उनके साथ बैठकर बात करने की हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version