सितारों के लिए पटकथा से समझौता नहीं कर सकता:रजत कपूर

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि पटकथा की कीमत पर वह कभी भी अपनी फिल्मों में हिंदी सिनेमा के नंबर वन कलाकारों को शामिल नहीं कर सकते. ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्सड डबल’, ‘मिथ्या’ सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन करने वाले 53 वर्षीय रजत ने कहा कि पटकथा हमेशा फिल्म में महत्वपूर्ण होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 8:07 AM

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता-निर्देशक रजत कपूर ने कहा है कि पटकथा की कीमत पर वह कभी भी अपनी फिल्मों में हिंदी सिनेमा के नंबर वन कलाकारों को शामिल नहीं कर सकते. ‘रघु रोमियो’, ‘मिक्सड डबल’, ‘मिथ्या’ सहित अन्य फिल्मों का निर्देशन करने वाले 53 वर्षीय रजत ने कहा कि पटकथा हमेशा फिल्म में महत्वपूर्ण होती है.

रजत ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं हमेशा फिल्म बनाने वाला निर्माता नहीं हूं. मैं एक पटकथा लिखने में काफी समय लेता हूं. मैं हर दिन सामना करने वाले मुद्दों पर फिल्में बनाता हूं लेकिन मैं र्ढे से बचता हूं. मेरी फिल्में आम आदमी के लिए है और कोई भी अभिनेता इसमें मुख्य भूमिका निभा सकता है. मैंने सितारों के लिए कभी भी अपनी फिल्म से समझौता नहीं किया. वास्तव में मुङो इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. बहुमुखी अभिनेता एक बार फिर से दिल्ली पर आधारित ‘आंखों देखी’ फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version