27 अप्रैल का दिन अब इसलिए भी याद रखा जायेगा क्योंकि इसी दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना इस दुनियां को अलविदा कह गये. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए यह एक बड़ा झटका है. वहीं उनके बेटे राहुल खन्ना अपने पिता को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता के साथ वाली एक भावुक कर देनेवाली तस्वीर शेयर की है.
विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल का यह ट्वीट देखकर साफ जाहिर है कि वे अपने पिता के जाने से सदमे में हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि एक महान इंसान और एक योद्धा की तरह जीना मैंने आपसे ही सीखा. तस्वीर में नन्हे राहुल को विनोद खन्ना गोद में उठाये हुए और उन्हें चूम रहे हैं.
You showed me how to be a gentleman and yet fight to the finish like a warrior. Bye Dad. 1946 – 2017. pic.twitter.com/4Rwm5unp38
— Rahul Khanna (@R_Khanna) May 3, 2017
इससे पहले भी राहुल ने ट्विटर पर पिता के साथ अपने बचपन की एक ‘ब्लैक एंड वाइट’ तस्वीर साझा की थी जिसमें वह अपने पिता एवं बडे भाई अक्षय के साथ समुद्र के किनारे पर खेल रहे हैं. राहुल ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है.’
Feels like yesterday. pic.twitter.com/1TXKXSRI9i
— Rahul Khanna (@R_Khanna) May 1, 2017
विनोद खन्ना के अपनी पहली पत्नी गीतांजलि से राहुल और अक्षय (42) दो बेटे हैं, दोनों वर्ष 1985 में अलग हो गए थे. अभिनेता का निधन 70 साल की उम्र में हुआ.
‘इम्तिहान’ के अभिनेता ने वर्ष 1990 में कविता से दूसरी शादी की थी जिससे उनके दो बच्चे बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा हैं. विनोद खन्ना ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुर्बानी’ और ‘इंसाफ’ जैसी फिल्मों में निभाई अपनी भूमिका के लिए पहचाने गए. अभिनेता के साथ ही वह पंजाब के गुरदासपुर से संसद के सदस्य भी थे.