profilePicture

…तो आशा पारेख को इसलिए है शादी न करने की खुशी

मुंबई : अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख इन दिनों अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘द हिट गर्ल: आशा पारेख’ को लेकर खबरों में हैं. इसी बीच एक खास बातचीत में आशा पारेख ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के दिलचस्प जवाब दियेहैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 1:31 PM
an image

मुंबई : अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख इन दिनों अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘द हिट गर्ल: आशा पारेख’ को लेकर खबरों में हैं. इसी बीच एक खास बातचीत में आशा पारेख ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के दिलचस्प जवाब दियेहैं.

आशा पारेख ने अब तक शादी नहीं की. शादी न कर पाने की वजह बताते हुए वह कहती हैं, देखिए कौन से मां-बाप हैं जो अपने बच्चे की शादी नहीं करना चाहते हैं? मां ने मेरी शादी भी करनी चाही थी. कई रिश्ते देखे गये, बातचीत की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. शायद शादी-विवाह किस्मत की बात होती है और मेरी किस्मत में शादी नहीं लिखी थी इसलिए नहीं हुई. किस्मत के आगे कुछ भी नहीं हो सकता.

‘कटी पतंग’ और ‘उपकार’ सहित दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतनेवाली आशा पारेख कहती हैं कि आजकल लोग शादी के 25 साल बाद भी तलाक ले रहे हैं, इसलिए वह खुश हैं कि उन्होंने शादी नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी मां चाहती थीं कि वह शादी कर लें. बतौर आशा, आज की लड़कियां बहुत तनावपूर्ण जिंदगी जीती हैं और वह ऐसा तनाव नहीं संभाल पातीं.

यह भी पढ़ें :नासिर हुसैन इकलौते ऐसे शख्स, जिनसे मैंने प्यार किया : आशा पारेख

आशा बताती हैं कि उन्होंने एक बार एक बच्चे को गोद लेने की भी कोशिश की थी, लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. वह कहती हैं, एक बार एक बच्चे को गोद लेने की कोशिश जरूर की थी लेकिन कुछ कारणवश मेरा यह सपना भी पूरा नहीं हुआ. वह आगे कहती हैं, वैसे मुझे बच्चे को गोद न ले पाने का कोई मलाल नहीं है. जब आज के बच्चों को देखती हूं कि वे अपने माता-पिता का ध्यान नहीं रखते हैं, तो सोचती हूं कि अच्छा ही हुआ कि मैंने दोबारा किसी बच्चे को गोद लेने की बात नहीं सोची.

Next Article

Exit mobile version