16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्या है सलमान खान का ”फास्ट एंड फ्यूरियस” कनेक्शन

मुंबई : बाॅलीवुडके ‘दबंग’ यानी सलमान खान आजकल ‘टाइगर जिंदा है’ की तैयारियों में व्यस्त हैं. टीम में शामिल सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अबुधाबी में अभिनेता सलमान खान की इस आगामी फिल्म की शूटिंग 65 दिनों तक चलेगी. खबर है कि फिल्म कि शूटिंग के लिए अबुधाबी में एक शानदार सेट भी तैयार […]

मुंबई : बाॅलीवुडके ‘दबंग’ यानी सलमान खान आजकल ‘टाइगर जिंदा है’ की तैयारियों में व्यस्त हैं. टीम में शामिल सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अबुधाबी में अभिनेता सलमान खान की इस आगामी फिल्म की शूटिंग 65 दिनों तक चलेगी. खबर है कि फिल्म कि शूटिंग के लिए अबुधाबी में एक शानदार सेट भी तैयार किया गया है.

गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के सेट का निर्माण रजनीश हेदाओ की देख-रेख में किया जा रहा है. बताया जाता है कि सलमान की इस फिल्म के सेट के निर्माण में लगभग 150 लोग दिन-रात लगे हैं. शूटिंग के दौरान फिल्म के लिए निर्मित सेट पर फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माये जायेंगे. साथ ही, अबुधाबी के विभिन्न लोकेशंस पर भी करीब फिल्म की शूटिंग की जायेगी.

यह भी पढ़ें : कबीर खान ने ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान के किरदार को लेकर किया दिलचस्‍प खुलासा!

इस बीच ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के साथ हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ काएक दिलचस्प कनेक्शन बन गया है. बताया जाता है कि जिस जगह पर सलमान की इस फिल्म की शूटिंग होगी, वहीं पर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ के लिए हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने शूट किया था. हालांकि सलमान की फिल्म के इस सेट के बारे में और फिल्म की कहानी के बारे में गोपनीयता बरती जा रही है.

उल्लेखनीय है कि ‘टाइगर जिंदा है’वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी थी और फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें