विदेश में खुद को प्रियंका पुकारे जाने से नाराज हुईं दीपिका पादुकोण, कहा- ”यह नस्लवाद है…”

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब विदेशी मीडिया उनको गलती से प्रियंका चोपडा समझ लेता है तब उसका रवैया ना सिर्फ उनकी अज्ञानता बल्कि नस्लवाद को भी दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया आम तौर पर दीपिका को ‘क्वांटिको’ स्टार समझ लेता है और कई बार मीडियाकर्मियों ने उनको प्रियंका कहकर भी बुलाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 9:58 AM

मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब विदेशी मीडिया उनको गलती से प्रियंका चोपडा समझ लेता है तब उसका रवैया ना सिर्फ उनकी अज्ञानता बल्कि नस्लवाद को भी दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया आम तौर पर दीपिका को ‘क्वांटिको’ स्टार समझ लेता है और कई बार मीडियाकर्मियों ने उनको प्रियंका कहकर भी बुलाया है. कुछ दिनों पहले भी ऐसी खबरें थी कि विदेशी मीडिया ने दीपिका को प्रियंका को कहकर पुकारा था जिसका वीडियो भारत में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि उस दिन दीपिका ने कोई रियेक्‍ट नहीं किया था.

दीपिका ने कहा, ‘सिर्फ मुझे ही बुरा नहीं लगता है. यहां बैठे आप सभी को बुरा लगना चाहिए. यह केवल अज्ञानता नहीं बल्कि नस्लवाद है. यह हम में से किसी के साथ भी हो सकता है और यह मुद्दा सिर्फ इगनोरेंस का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह नस्‍लवाद भी है.’ लॉरियल के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘एक ही रंग के दो लोग एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते. इसलिए उनको प्रोत्साहित करने की बजाय आप साथी भारतीयों को उनको बुलाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए.’

…जब सेट पर रो पड़ी थीं भंसाली की फेवरेट दीपिका पादुकोण

पिछले दिनों भी जब एक विदेशी एयरपोर्ट पर दीपिका इंट्री ले रही थीं तो उन्‍हें विदेशी मीडियावाले प्रियंका प्रियंका कहकर पुकार रहे थे. हालांकि दीपिका उनके किसी बातों का रियेक्‍शन दिये बिना ही वहां से चली गई थी. कहा गया कि प्रिंयका पिछले काफी सालों से हॉलीवुड में काम कर रही हैं, वो इंडियन हैं, ऐसे में वहां की मीडिया दीपिका को लेकर कंफ्यूज हो गई.

Next Article

Exit mobile version