स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम पर, इस अंदाज में कहा- शुभ प्रभात …
हाल ही में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इंट्री की थी और खूब तारीफें बटोरीं थीं. अब बीते गुरुवार को एक और जानी-मानी हस्ती, यानी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट के रूप में अपनी […]
हाल ही में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इंट्री की थी और खूब तारीफें बटोरीं थीं. अब बीते गुरुवार को एक और जानी-मानी हस्ती, यानी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है. स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट के रूप में अपनी ही एक पुरानी तस्वीर अपने चाहने वालों के लिए साझा की है. अब उन्होंने एक और खूबसूरत सी तस्वीर के साथ सबको खास अंदाज मेंशुभ प्रभात कहा है. ईरानी के इंस्टाग्राम पर आते ही उनके 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गये हैं.
इससे पहले स्मृति ईरानी ने एक और पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें वे बालाजी टेलीफिल्म्स की हेड एकता कपूर और टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर के साथ नज़र आईं थीं. लंबे समय तक छोटे पर्दे पर अपना दबदबा कायम कर चुकी तीनों हस्तियां एक साथ नजर आईं. स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को थैंक्स कहा और लिखा- लुक्स लाइक ए फन जर्नी अहेड.’
एकता कपूर ने भी केंद्रीय मंत्री का स्वागत खास अंदाज में किया. उन्होंने लिखा, ‘आइए, मेरी मित्र का स्वागत करते हैं. उनकी तरक्की ने बहुतों को हैरान किया है, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा हैरान यह करता है कि वे आज भी ज़मीन से कितनी जुड़ी हुई हैं. आखिरकार इंस्टाग्राम पर पहुंची ‘तुलसी’ का स्वागत करते हैं.