23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्‍टार्स की उड़ी नींद, अब ”बाहुबली” ने तोड़ डाला सलमान-आमिर का रिकॉर्ड

एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ रिलीज के बाद से ही हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन इस बार बाहुबली ने जो किया है वो बॉलीवुड के कई सुपरस्‍टार्स की नींद उड़ा सकता है. अक्‍सर बॉलीवुड सुपरस्‍टार अपनी फिल्‍मों की कमाई को ध्‍यान में रखते हुए त्‍योहारों या छुट्टी पर अपनी फिल्‍मों […]

एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ रिलीज के बाद से ही हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन इस बार बाहुबली ने जो किया है वो बॉलीवुड के कई सुपरस्‍टार्स की नींद उड़ा सकता है. अक्‍सर बॉलीवुड सुपरस्‍टार अपनी फिल्‍मों की कमाई को ध्‍यान में रखते हुए त्‍योहारों या छुट्टी पर अपनी फिल्‍मों को रिलीज करते हैं लेकिन बिना किसी त्‍योहार और छुट्टी के रिलीज हुई ‘बाहुबली’ बॉक्‍स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म चार भाषाओं में रिलीज हुई थी लेकिन यह फिल्‍म हिंदी भाषा में सबसे ज्‍यादा कमाई कर रही है. पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने सलमान की ‘सुल्‍तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को धाराशायी कर दिया है.

क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस फिल्‍म से जुड़े आंकड़े सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किये हैं जिसके अनुसार पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ ने एक हफ्ते में 229.16 करोड़ की कमाई (बुधवार रिलीज, 9 दिनों में) की थी, वहीं ‘दंगल’ ने एक हफ्ते (7 दिन) में 197.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन हिंदी ‘बाहुबली 2’ ने इन सब को पछाड़ते हुए 7 दिनों में ही 247 करोड़ की कमाई कर पहले पायदान पर पहुंच चुकी है.

वहीं ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) भारतीय सिनेमा के इतिहास में 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली 5वीं फिल्‍म बन गई है. इस 300 करोड़ के क्‍लब में अभी तक ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्‍तान’ और ‘दंगल’ शामिल थीं. दुनिया भर में इस फिल्‍म की कमाई की बात करें तो बॉक्‍स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ‘बाहुबली 2’ 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में ‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ जिसकी कुल कमाई 743 करोड़ थी, को पछाड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें