कितनी रोशनी देगी सलमान खान की ”ट्यूबलाइट”

II पकंज पाठक II बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान बॉलीवुड में किसी फिल्म को हिट कराने का एक ऐसा फार्मूला बन गये हैं जो कभी फेल नहीं होता! हाल में रिलीज उनकी कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो सबने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमायी की है. सलमान को आम लोगों का हीरो कहा जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 12:40 PM

II पकंज पाठक II

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान बॉलीवुड में किसी फिल्म को हिट कराने का एक ऐसा फार्मूला बन गये हैं जो कभी फेल नहीं होता! हाल में रिलीज उनकी कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो सबने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमायी की है. सलमान को आम लोगों का हीरो कहा जाता है. मल्टीप्लेक्स के अलावा उनकी फिल्में सिंगल स्क्रीन पर भी अच्छी कमायी करती है. रिलीज को लेकर बॉलीवुड में झगड़ा और बयानबाजी नयी बात नहीं है लेकिन ईद हमेशा सलमान के नाम होती है. इस साल ईद में सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ आ रही है. सलमान के फैन्स उनके ‘वाटेंड’, ‘एक था टाइगर’, बजरंगी भाईजान, सुलतान जैसी एक्शन फिल्मों की उम्मीद करते हैं. ऐसे में ट्यूबलाइट सलमान की फिल्मी करियर को कितनी रौशनी देगी ये तो ट्यूबलाइट जलने के बाद (रिलीज) ही पता चलेगा.

मंदबुद्धि और सलमान

4 अप्रैल को सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज हुआ. इस टीजर से पहले प्रशंसकों ने कई फेक टीजर यूट्यूब पर अपलोड किये जिसमें सलमान को एक्शन करते और भारत–चीन युद्ध के दौरान एक सोलजर के रूप में दिखाया गया है. फैन्स के ये फेक टीजर बताते हैं कि वह क्या देखना चाहते हैं. सलमान ने फिल्म में एक ऐसे युवक का किरदार निभाया है, जो मंदबुद्धी है. इस फिल्म में सलमान वाली बात नहीं होगी. सलमान खान अपनी फीजिक, दमदार डॉयलॉग के लिये जानें जाते हैं. स्क्रिन पर जब सलमान के हाथों का ब्रेसलेट दिखता है तो फिल्म और स्टाइलिश हो जाती है. इस फिल्म से ये सारी उम्मीदें नहीं की जा सकती है. सलमान अपनी पुरानी छवि को तोड़ने में लगे हैं, खुद को बेहतर एक्टर साबित करने में लगे हैं. पिछली फिल्म सुलतान से वह अपने इस मिशन में कुछ हद तक कामयाब भी रहे लेकिन सुलतान में सलमान की वह पुरानी पहचान भी खूब काम आयी. सलमान ने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि अबतक कई चीजें हैं जो उन्होंने नहीं की है और अब काम चुनते वक्त वह इस बात का ध्यान रखेंगे.

कई एक्टर निभा चुके हैं ऐसी भूमिका ज्यादातर रहे फ्लॉप

ऋतिक रौशन ने कोई मिल गया में कुछ इसी तरह का किरदार निभाया है. फिल्म में शानदार एक्शन सीन थे और ऐलियन से जुड़ी ऐसी कहानी थी जिसे लोग देखना चाहते थे. यही कारण था कि राकेश रौशन ने इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए तीन फिल्में बनायी. इसी तरह का किरदार अजय देवगन ने भी भी फिल्म मैं ऐसा ही हूं में निभाया था लेकिन अजय के इस अंदाज को लोगों ने पसंद नहीं किया. अनिल कपूर ने फिल्म युवराज में एक ऐसे भाई का किरदार निभाया था जो मंदबुद्धि है.इस फिल्म को भी दर्शकों ने नकार दिया. इस फिल्म में सलमान- कैटरीना की जोड़ी भी थी फिर भी इसे कम दर्शक मिले कहानी अगर दमदार ना हो तो ऐसे किरदार लोगों को पसंद नहीं आते. खासकर तब जब वह किसी हीरो को हीरो की तरह ही देखना पसंद करते हैं.

Next Article

Exit mobile version