रानी लक्ष्मीबाई पर अब तक कोई फिल्म न बनने से हैरान हैं कंगना
नयी दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जातीहैं. आजकल कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर चर्चे में हैं. कंगना ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में मुख्य किरदार निभायेंगी. ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं […]
नयी दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जातीहैं. आजकल कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर चर्चे में हैं. कंगना ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में मुख्य किरदार निभायेंगी. ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं कंगना का मानना है कि यह उनके फिल्मी जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है.
गौरतलब है कि सोहराब मोदी की 1953 में आयी फिल्म ‘झांसी की रानी’ और 2009 से 2011 के बीच प्रसारित एक टीवी सीरियल को छोड़कर लोकप्रिय संस्कृति में रानी लक्ष्मीबाई की उपस्थिति बहुत सीमित है. इस बारे में कंगना कहती हैं, जब मैंने इस फिल्म के लिए हामी भरी, तो मैंने सबसे पहले सोचा कि अब तक रानी लक्ष्मी बाई पर फिल्म कैसे नहीं बनी है. मैंने अचानक महसूस किया कि यह अच्छा है कि अभी तक इस पर कोई फिल्म नहीं बनी है.
कंगना की ‘मणिकर्णिका’ का पहला पोस्टर रिलीज, ‘बाहुबली’ से है खास कनेक्शन
इस फिल्म का फिल्मांकन वाराणसी, झांसी और राजस्थान सहित कई स्थानों पर किया जायेगा. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. उल्लेखनीय है कि कंगना ने पिछले दिनों बनारस के दशाश्वमेध घाट पर अपनी फिल्म का 20 फुट लंबा पोस्टर रिलीज किया और इस मौके पर वह गंगा मैया की आरती करते हुए और डुबकी लगाते हुए नजर आयीं.