Loading election data...

तो राम्या कृष्‍णन नहीं, ये अभिनेत्री थी ”राजमाता शिवगामी” के रोल के लिए पहली पसंद

‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में राम्‍या कृष्‍णन के दमदार परफॉरमेंस को देखकर यह सोचना भी मुश्किल है कि कोई और एक्‍टर उनके किरदार को निभा सकता था. फिल्‍म में राम्‍या कृष्‍णन ने राजमाता शिवगामी का किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि वे शिवगामी के रोल के लिए निर्माता की पहली पसंद नहीं थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 10:55 AM

‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में राम्‍या कृष्‍णन के दमदार परफॉरमेंस को देखकर यह सोचना भी मुश्किल है कि कोई और एक्‍टर उनके किरदार को निभा सकता था. फिल्‍म में राम्‍या कृष्‍णन ने राजमाता शिवगामी का किरदार निभाया है. बताया जा रहा है कि वे शिवगामी के रोल के लिए निर्माता की पहली पसंद नहीं थी. उनके किरदार के लिए निर्माता की पहली पसंद बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी थी. हालांकि श्रीदेवी ने इस फिल्‍म में काम नहीं किया जो अब भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच चुकी है. फिल्‍म में राम्‍या कृष्‍णन के बेहतरीन अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. फिल्‍म 1000 करोड़ की कमाई करनेवाली पहली भारतीय फिल्‍म बन गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीदेवी ने इस किरदार को निभाने के लिए दिलचस्‍पी दिखाई थी और वे इसे करना भी चाहती थीं. लेकिन उन्‍होंने इस किरदार के लिए 6 करोड़ रुपये की मांग की थी. जिसकी वजह से यह किरदार राम्‍या कृष्‍णन की झोली में चला गया. इसके बाद श्रीदेवी ने फिल्‍म पुली में काम किया. लेकिन 2015 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में उनके एक बुरी रानी का किरदार हंसी का कारण बना. उसी साल ‘बाहुबली’ रिलीज हुई थी जिसने कमाई के कई नये रिकॉर्ड बनाये थे.

मजा रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में है…

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली के निर्माताओं ने राम्‍या कृष्‍णन को राजमाता शिवगामी के किरदार के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिये थे. शिवगामा एक ऐसा किरदार है जिसने फिल्‍म की कहानी को बदल दिया था. ‘बाहुबली 2’ को दर्शकों से खूब प्‍यार मिल रहा है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रभास, राणा दग्‍गूबाती, अनुष्‍का शेट्टी, तमन्‍ना भाटिया और सत्‍यराज भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version